Raipur News: DEO कार्यालय में कलेक्‍टर ने लगाई क्‍लास: लेट से पहुंचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश, देखिये वीडियो

Raipur News: कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह आज सुबह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। उन्‍होंने अटेंडेंस रजिस्‍टर चेक करने के साथ ही देर से आने वालों की क्‍लास ली और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Update: 2025-01-15 06:02 GMT

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित जिला कार्यालयों में टाइमिंग को लेकर सख्‍ती शुरू हो गई है। कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह लगातार सरकारी कार्यालयों का सुबह दौरा कर रहे हैं। इस दौरान विलंब से कार्यालय पहुंचने वालों की क्‍लास भी ले रहे हैं। कलेक्‍टर आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।

इससे पहले कलेक्‍टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) सहित कुछ और जिला कार्यालयों का निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर की जांच की और सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को अपने समय की पाबंदी सुनिश्चित करनी होगी ताकि कार्यालय के कार्य बिना किसी रुकावट के चल सकें।


Tags:    

Similar News