IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! आईपीएस समेत 52 अधिकारियों का तबादला, IPS गुरदयाल सिंह बने IGP इंटेलिजेंस, देखें लिस्ट
Punjab IPS Transfer News: देश के सभी राज्यों में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया (Punjab Police Transfer) है. भारतीय पुलिस सेवा के चार अफसर समेत 52 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
Punjab Police Transfer: देश के सभी राज्यों में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया (Punjab Police Transfer) है. भारतीय पुलिस सेवा के चार अफसर समेत 52 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
आईपीएस समेत 52 पुलिस अधिकारियों का तबादला
आईपीएस और पीपीएस के तबादले को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है. आईपीएस गुरदयाल सिंह (IPS Gurdayal Singh), आईपीएस डॉ. एस बूपथी (IPS Dr. S Boopathi), आईपीएस सिरिवेनेला (IPS Sirivennela) और आईपीएस दिलप्रीत सिंह (IPS Dilpreet Singh) का तबादला किया गया है.
आईपीएस गुरदयाल सिंह को आईजीपी इंटेलिजेंस पंजाब का प्रभार सौंपा गया है.
आईपीएस दिलप्रीत सिंह को एसपी हेडक्वार्टर संगरूर से एसपी सिटी मोहाली की जिम्मेदारी दी गयी है.
आईपीएस डॉ. एस बूपथी को आईजीपी प्रोविजनिंग का प्रभार दिया गया है.
आईपीएस के तबादला के अलावा 48 पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है. एसपी रैंक के पीपीएस का तबादला हुआ है. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यहाँ से वहाँ किया गया है. इससे पहले पांच आईपीएस समेत 133 डीएसपी के तबादले किये गए हैं.
पंजाब पुलिस तबादला सूची - Punjab Police Transfer List