Police Transfer: SSP ने किया 38 पुलिसकर्मियों का तबादला, 17 को लाईन से थाना, चार लाईन अटैच...

Police Transfer: एसएसपी ने 38 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। 17 पुलिसकर्मियों को लाईन से थाना भेजा गया है।

Update: 2025-05-17 15:31 GMT

CG Police Transfer

Police Transfer: बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने 38 पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में 17 पुलिसकर्मियों को लाईन से विभिन्न थानों की जवाबदारी दी गई है। इसके साथ ही एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच भी किया है।

एसएसपी ने दो अलग–अलग आदेश जारी किया है। पहले आदेश में 34 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। उपनिरीक्षक राज सिंह को थाना कोटा से चौकी प्रभारी बेलगहना बनाया गया है। उप निरीक्षक भावेश शेंडे को बेलगहना से पुलिस सहायता केंद्र मोपका भेजा गया है।

इसके अलावा जारी दूसरे आदेश में सहायक उप निरीक्षक भानू पात्रे को सिविल लाईन से बिलासपुर भेजा गया है। प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव को थाना रतनपुर, आरक्षक 1310 चंद्रकांत निर्मलकर, सिरगिट्टी, आरक्षक 718 दीपक उपाध्याय एसीसीयू को भी लाईन अटैच किया गया है। देखें दोनों आदेश...



Tags:    

Similar News