मारपीट करने वाले IAS-IPS सस्पेंड, होटल कर्मचारियों से शराब के नशे में की थी मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज

Update: 2023-06-14 11:46 GMT

जयपुर। राजस्थान के अजमेर में होटल कर्मचारियों से शराब के नशे में मारपीट करने के मामले में IAS और IPS अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एक ASI और दो कॉन्स्टेबल को भी निलंबित किया गया है। ये पूरा मामला अजमेर के होटल मकराना राज का है। 

दरअसल, 2019 बैच के आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई को राज्य सरकार ने पिछले दिनों नए जिला गंगापुर का ओएसडी बनाया था। इसके पहले वो अजमेर सिटी के ASP के पद पर थे। ट्रांसफर होने पर उनकी विदाई पार्टी एक रेस्टोरेंट में 12 जून को रखी गई थी। इस पार्टी में IAS गिरधर कुमार अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त भी शामिल हुए थे। होटल मालिक महेंद्र सिंह का आरोप है कि घटना वाले दिन रेस्टोरेंट में विदाई पार्टी खत्म होने के बाद शराब के नशे पुलिस अफसर सुनील बिश्नोई 2019 बैच के IAS गिरधर कुमार के साथ करीब रात दो बजे होटल होटल मकराना राज में पहुंचे थे।

इस दौरान होटल के बाहर बैठे एक कर्मचारी से पूछा यहां कैसे बैठे हो? कर्मचारी ने कहा कि होटल का स्टाफ हूं और सोने जा रहा हूं। इस जवाब के बाद आईपीएस भड़क गए और कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। विवाद होता देख होटल के स्टाफ उमेश कुमार, महेंद्र गुर्जर और अन्य पहुंचे तो उनसे भी जमकर मारपीट, गाली गलौज की गई। घटना के बाद सभी मौके से वापस चले गए, जिसके बाद मालिक महेंद्र सिंह ने गेगल थाने को इसकी सूचना दी।

 इधर, घटना के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। वीडियो की शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IAS और IPS को सस्पेंड कर दिया है। अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने भी आदेश जारी कर इस मामले में गेगल थाने के एएसआई रूपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम और मुकेश यादव को लाइन हाजिर कर किया है।





Full View

Tags:    

Similar News