IPS Vitul Kumar Biography in Hindi: आईपीएस वितुल कुमार बने सीआरपीएफ के डीजी, आईपीएस अनीश के सेवानिवृत होने के बाद हुआ आदेश जारी, जाने उत्तरप्रदेश कैडर के आईपीएस के बारे में?...

IPS Vitul Kumar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईपीएस वितुल कुमार को सीआरपीएफ का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। आईपीएस वितुल कुमार 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी है। सीआरपीएफ के मौजूदा डीजी अनीश दयाल सिंह आज 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं। उनकी जगह अगला पूर्ण कालिक डीजी नियुक्त होने तक वितुल कुमार को कार्यवाहक महानिदेशक का पदभार सौंपे जाने का आदेश जारी हुआ है।

Update: 2024-12-31 15:59 GMT

( IPS Vitul Kumar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। वितुल कुमार को सीआरपीएफ का कार्यवाहक डीजी बनाया गया है। वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वितुल कुमार मूलतः पंजाब राज्य के भटिंडा के रहने वाले हैं भटिंडा के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक की है। राष्ट्रपति मेडल से भी विपुल कुमार सम्मानित है। सितंबर 2024 में विपुल कुमार सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक बने हैं। पुणे सीआरपीएफ अवार्ड भी मिल चुका है। आइए जानते हैं उनके बारे में.....

जन्म और शिक्षा:–

विट्ठल कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः पंजाब राज्य के भटिंडा के रहने वाले है। भटिंडा में ही 8 अगस्त 1968 को वितुल कुमार का जन्म हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर वितुल कुमार ने यूपीएससी क्रैक की है। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर एलॉट हुआ है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

यूपीएससी 1992 क्रैक कर वितुल कुमार आईपीएस बने हैं। उन्होंने 6 सितंबर 1993 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में एसपी रहें। महत्वपूर्ण रेंज में आईजी भी रहे। 9 फरवरी 2009 को डीआईजी के पद पर सीआरपीएफ में डेपुटेशन पर आए। 31 दिसंबर 2012 को आईजी के पद पर सीआरपीएफ में प्रमोट हुए। डीआईजी और आईजी रहते विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सेवाएं दी। वितुल कुमार को 2009 में प्रधानमंत्री पुलिस पदक, डीजी प्रशस्ति डिस्क, सिल्वर अवार्ड, 2016 में और 2018 में प्रधानमंत्री गोल्ड मेडल , 2021 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। 1 जनवरी 2018 को एडीजी के पद पर वितुल कुमार को पदोन्नत किया गया। 31 अगस्त 2028 में उनका रिटायरमेंट है।

Full View

Tags:    

Similar News