IPS Vikas Kumar Biography in Hindi: आईपीएस विकास कुमार का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस विकास कुमार?

IPS Vikas Kumar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईपीएस विकास कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः बिहार के रहने वाले है। इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।

Update: 2024-07-08 16:00 GMT

IPS Vikas Kumar

( IPS Vikas Kumar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। विकास कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले है। इंजीनियरिंग के बाद चौथे प्रयास में 203 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

विकास कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है। उनका जन्म 3 दिसंबर 1991 को हुआ है। उनका परिवार दरभंगा के एक गांव में निवास करता है। उनके दादा जी खेती करते थे। जबकि उनके पिता बिहार मिलिट्री पुलिस में हवलदार थे। विकास कुमार ने दसवीं तक की शिक्षा हिंदी माध्यम से ग्रहण की। फिर 11वीं 12वीं अंग्रेजी माध्यम से गणित विषय लेकर उत्तीर्ण की। एनआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर टाटा स्टील जमशेदपुर में मैकेनिकल अधिकारी के रूप में कार्य भी किया।

यूपीएससी में चयन:–

विकास कुमार की 2015 में शादी हो गई। शादी के 1 महीने बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। चौथे प्रयास में उनका चयन हुआ। दो प्रयासों में उन्होंने मेंस लिखा था पर इंटरव्यू जाने से चूक गए थे। चौथे अटेम्प्ट तो में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा निकाल कर इंटरव्यू में गए और 203 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया। मुख्य परीक्षा में उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। अपने गांव से यूपीएससी निकालने वाले विकास कुमार पहले व्यक्ति हैं। इसके अलावा औरंगाबाद जिले में विकास के सलेक्शन से पहले पांच सालों तक यूपीएससी में चयन नहीं हो रहा था। विकास के सलेक्शन से यह क्रम टूटा।

प्रोफेशनल कैरियर:–

विकास कुमार ने 28 दिसंबर 2020 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद विकास कुमार की फील्ड पोस्टिंग के लिए बिलासपुर जिले में पोस्टिंग हुई। बिलासपुर में उन्हें सीपत थाने का थाना प्रभारी बनाया गया। सीपत में थाना प्रभारी रहने के दौरान एनडीपीएस के मामलों के अलावा मिट्टी तेल चोरी के सिंडिकेट को जान पर खेल कर पकड़ा। बिलासपुर के बाद विकास कुमार सीएसपी जगदलपुर बने। जगदलपुर के बाद एडिशनल एसपी कबीरधाम बने। वर्तमान में विकास कुमार कबीरधाम जिले में एडिशनल एसपी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News