IPS Transfer News: एक साथ 32 आईपीएस का हुआ तबादला, जानें किसे मिली कहां जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
IPS Transfer News: उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 32 अफसरों के तबादले किए गए हैं. 11 डिप्टी एसपी को नई जिम्मेदारियां मिली हैं.

UP IPS Transfer
IPS Transfer News: उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 32 अफसरों के तबादले किए गए हैं. 11 डिप्टी एसपी को नई जिम्मेदारियां मिली हैं. इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है.
डीजीपी मुख्यालय ने इस सम्बन्ध में आदेश किया है. जारी आदेश के अनुसार,आईपीएस हेमंत कटियाल(IPS Hemant Katiyal) को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है. आईपीएस शालिनी(IPS Shalini) को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है. आईपीएस अजय प्रताप(IPS Ajay Pratap) को एसपी-उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है.
आईपीएस शिवराय यादव(IPS Shivrai Yadav) को एसपी-एएसपी प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ से एसपी पीटीएस मेरठ की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस आयुष श्रीवास्तव(IPS Ayush Shrivastava) को डीएसपी जौनपुर से एएसपी जौनपुर बनाया गया है. झांसी के सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस आलोक कुमार(IPS Alok Kumar) को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक संभल नियुक्त गया है.
पीएसी मध्य जोन लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस डॉ. प्रीतिंदर सिंह(IPS Dr. Preetinder Singh) को डीआईजी प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ भेजा गया है. आईपीएस अशोक कुमार(IPS Ashok Kumar) को पुलिस उपायुक्त-अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर से SP क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर भेजा गया है.
इसी तरह कानून व्यवस्था के एसपी आईपीएस शैलेंद्र कुमार राय(IPS Shailendra Kumar Rai) को एसपी लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किया गया है. आईपीएस देवेंद्र कुमार(IPS Devendra Kumar) को शाहजहांपुर का एएसपी बनाया गया है. अब तक वो बरेली के डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
देखें लिस्ट