IPS Transfer News: कई IPS अधिकारियों का तबादला, आईपीएस अनिल पालटा बने नए रेल महानिदेशक, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: झारखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Update: 2025-03-26 06:03 GMT
IPS Transfer News: झारखंड में 7 IPS अधिकारियों का तबादला

IPS Transfer News

  • whatsapp icon

IPS Transfer News: झारखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आइपीएस अधिकारी एमएस भाटिया(IPS officer MS Bhatia) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना का आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, आईपीएस एमएस भाटिया जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं का डीजी बनाया गया है.

इसी तरह गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं के डीजी आईपीएस अनिल पालटा(IPS Anil Palta) का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें डीजी रेल के पद पर तैनात किया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन आईपीएस पंकज कंबोज(IPS Pankaj Kamboj) को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल(IPS Shubham Kumar Khandelwal) को एसडीपीओ सिमरिया की जिम्मेदारी मिली है. 

इसी बैच के आईपीएस गौरव गोस्वामी(IPS Gaurav Goswami) को एसडीपीओ पतरातू नियुक्त किया गया है. 2022 बैच के आईपीएस वेदांत शंकर(IPS Vedant Shankar) को एसडीपीओ किस्को लोहरदगा बनाया गया गया है. वहीँ इसी बैच के आईपीएस शिवम प्रकाश(IPS Shivam Prakash) को एसडीपीओ चक्रधरपुर के पद पर तैनात किया गया है. 

देखिए लिस्ट

कैसे होता है आईपीएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि गृह विभाग से नोटशीट चलती है। होम सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईपीएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए गृह विभाग में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।

Tags:    

Similar News