IPS Transfer News: एक साथ 27 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News:

Update: 2025-01-21 03:50 GMT
IPS Transfer News: एक साथ 27 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
  • whatsapp icon

IPS Transfer News: आंध्र प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फिर बदल देखने को मिला है. एक साथ भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने 27 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. 

27 आईपीएस अधिकारियों का तबादला 

जारी आदेश के अनुसार, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस जी पाला राजू(IPS G Pala Raju) को एफएसएल के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है. पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस बी राज कुमारी(IPS B Raj Kumari) को आईजीपी एपीएसपी बीएनएस. के पद पर नियुक्त किया गया है. आईपीएस वी हर्षवर्धन राजू(IPS V Harshvardhan Raju) को तिरुपति एसपी पद पर नियुक्त किया गया है.

आईपीएस आरके मीना(IPS RK Meena) को पुलिस भर्ती बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राज्यलक्ष्मी(IPS officer Rajyalakshmi) को एसीबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. सीआईडी के एसपी आईपीएस केजीवी सरिता(IPS KGV Sarita) को विजयवाड़ा के डीसीपी पद पर नियुक्त किया गया है. आईपीएस सत्य येसु बाबू(IPS Satya Yesu Babu) को डीआईजी पीसीओ के पद पर तैनात किया गया है. 

आईपीएस विक्रांत पाटिल(IPS Vikrant Patil) को कुरनूल के एसपी बनाया गया है. आईपीएस बिन्दुमाधव(IPS Bindumadhav) को काकीनाडा एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी अंबुराजन(IPS Anburajan) को खेल एवं कल्याण विभाग में डीआइजी के पद पर तैनात किया गया है. 

देखें लिस्ट 



 



 



Tags:    

Similar News