IPS Rohan Jha News: कौन हैं चूहों की बलि चढ़ाने वाले आईपीएस रोहन झा, खुद को बताते हैं कल्कि अवतार, अब हुई कार्रवाई
IPS Rohan Jha News: खुद को कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने वाले आईपीएस रोहन झा(IPS Rohan Jha) पर कार्रवाई हुई है. जांच के बाद आईपीएस रोहन झा को हटा दिया गया है.

IPS Rohan Jha News: खुद को कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने वाले आईपीएस रोहन झा(IPS Rohan Jha) पर कार्रवाई हुई है. जांच के बाद आईपीएस रोहन झा को हटा दिया गया है. उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
क्या है मामला
आईपीएस रोहन झा साल 2021 बैच के अधिकारी हैं. वह अभी बतौर ट्रेनी मुरादाबाद में तैनात थे. मुरादाबाद में उनकी तैनाती 2 सितंबर 2024 को हुई थी. पिछले दिनों ही उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया. 26 जनवरी के आसपास आईपीएस अफसर रोहन झा अपनी अजीबो गरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में आये. अपने अजीबोगरीब हरकतों के चलते उनके साथी और वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान थे.
दरअसल, आरोप हैं आईपीएस रोहन झा खुद को कल्कि अवतार बताते हैं. उन्होंने अपने आवास पर सिपाही को बुलाया उसके बाद दरवाजा बंद कर 2 चूहों की गर्दन काट दी. चूहों की गर्दन काटकर हवन करने की बात कही. हद तो तब हो गयी जब वो चूहे को जिन्दा करने का दावा करने लगे. जब सिपाही भागने की कोशिश करने लगा तो उसे थप्पड़ मार दिया. उनकी अजीबो गरीब हरकत यहीं नहीं थमी.
26 जनवरी से 3 दिन पहले पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पहुंचे और वहां कपडे खोलकर मिट्टी में लोटपोट होने लगे. उसके बाद पुलिस ऑफिस में भी जमकर हंगामा किया और शोर मचाया . आईपीएस रोहन झा एसपी ट्रैफिक कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए रिकार्ड को फाड़ दिया. रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा. अचानक बदले आईपीएस के बदले व्यवहार से सभी वरिष्ठ अधिकारी हैरान रह गए. इस मामले को डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए. बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को रोहन झा की जांच सौंपी गयी. अंतरिम जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने आईपीएस रोहन झा को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है.
कौन हैं आईपीएस रोहन झा
रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं पर उनका घर फिलहाल दिल्ली में है. उनके पिता और परिवार के कई लोग आईएएस अधिकारी रहे हैं. जो बिहार सरकार में उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. रोहन झा का जन्म 20 अप्रैल 1992 को हुआ था. उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद गणित से बीएससी की पढ़ाई की हैं. इसके बाद रोहन झा ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया. उनकी वर्तमान तैनाती मुरादाबाद में एएसपी के पद पर हैं.