IPS Rajendra Narayan Das Biography in Hindi: आईपीएस राजेंद्र नारायण दास का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस राजेंद्र नारायण दास?

IPS Rajendra Narayan Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईपीएस राजेंद्र नारायण दास छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उड़ीसा के रहने वाले है। वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा/ एंटी नक्सल अभियान के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

Update: 2024-06-16 11:49 GMT

IPS Rajendra Narayan Das

( IPS Rajendra Narayan Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। राजेंद्र नारायण दास छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उड़ीसा के रहने वाले है। नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम राजेंद्र नारायण दास ने किए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

राजेंद्र नारायण दास छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईपीएस है। वह मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं। एमफिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक की और आईपीएस बने।

प्रोफेशनल कैरियर:–

राजेंद्र नारायण दास ने 29 जुलाई 2006 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, जगदलपुर, व जांजगीर चांपा जिले के एसपी रहे। नक्सल क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए राजेंद्र नारायण दास ने नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम किया। राजेंद्र नारायण दास सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी भी रहें।

वे एआईजी प्रशासन कृपा पर पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ रहे। पुलिस आरक्षक भर्ती एवं चयन की जवाबदारी भी राजेंद्र नारायण दास के कंधों पर दी गई थी। वे वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा/ एंटी नक्सल अभियान के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

Full View

Tags:    

Similar News