IPS Badri Narayan Meena Biography in Hindi: आईपीएस बद्रीनारायण मीणा का जीवन परिचय...
NPG NEWS।
- जन्मतिथि:– 31. 5. 1980
- आईपीएस सर्विस में ज्वाइन की तिथि:– 27/ 12/ 2004
- गृह राज्य:– राजस्थान, जयपुर
बद्री नारायण मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। वह मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता जनगणना विभाग में कार्यरत थे। बद्रीनारायण मीणा ने अपने स्कूल व कालेज की शिक्षा जयपुर से ही पूरी की है। जयपुर के सनफ्लावर पब्लिक स्कूल से उन्होंने दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। जिसके बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोद्दार से बारहवीं तक पढ़ाई कर हायर सेकेंडरी उतीर्ण की है। फिर जयपुर के राजस्थान कॉलेज से सन 2000 में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त कर ग्रेजुएशन किया है। 2001 में पहली बार यूपीएससी फाइट करने वाले बद्रीनारायण मीणा 2004 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उनके भाई श्रवण मीणा भी उनके बैच के ही आईपीएस थे। बाद में उन्होंने फिर से यूपीएससी दिला कर भारतीय राजस्व सेवा की सर्विस जॉइन कर ली।
बद्रीनारायण मीणा को राज्य सरकार ने हाल ही में हुए तबादले में दुर्ग रेंज का आईजी बनाया गया है। बद्री मीणा दूसरी बार दुर्ग रेंज के आईजी की कमान संभालेंगे। यहां वे एसएसपी भी रह चुके हैं। 2004 बैच के आईपीएस बद्रीनारायण मीणा बिलासपुर के एडिशनल एसपी भी रह चुके हैं। उनके बिलासपुर में आने से पूर्व 22 अप्रैल 2007 को घटित हुई चर्चित छठ घाट में रवि–स्वीटी हत्याकांड का पोस्टिंग के बाद खुलासा करने में बद्री मीणा का अहम योगदान था।
बद्री मीणा ने लगातार 9 जिलों की कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया है। एसपी के रूप में उनका पहला जिला बलरामपुर था। फिर कवर्धा, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, दुर्ग के एसपी रहे। डीआईजी प्रमोशन के बाद 2018 में सेंट्रल डेपुटेशन में इंटेलिजेंस ब्यूरो चले गए। वहां से लौटने के बाद दुर्ग एसएसपी बने। फिर दुर्ग आईजी के साथ ही साथ रायपुर आईजी का भी प्रभार संभाला। उन्होंने लगातार नौ जिलों की कप्तानी की है और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 9 जिलों के एसपी रहने का रिकार्ड बनाए हैं।
अपने पहले जिले बलरामपुर में उनकी पदस्थापना के दौरान उनकी और तत्कालीन आईजी बीएस मरावी के काफिले पर नक्सलियों ने अटैक कर दिया था। जिसमें बीएस मरावी घायल हुए थे। नक्सलियों से लोहा लेते हुए उनके एंबुस से निकालकर उन्हें बद्री मीणा बाहर लाए थे। बद्री मीणा को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है।
IPS Badri Nrayan Meena: जानिए आईपीएस बद्रीनारायण मीणा को क्यों चुना गया सराहनीय सेवाओं के लिए...
IPS Badri Nrayan Meena : रायपुर। केंद्र सरकार ने आज प्रेसिडेंट मैडल की घोषणा कर दी है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से मैडल्स के लिए जारी सूची में प्रदेश के 2004 बैच के आईपीएस (IPS Badri Nrayan Meena) बद्री नारायण मीणा का नाम सराहनीय सेवाओं के लिए मिलने वाले पदक की लिस्ट में है। उन्हें यह पदक इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समाहरोह को 15 अगस्त को मिलेगा। बद्री नारायण मीणा वर्तमान में बिलासपुर रेंज के आईजी हैं। इससे पहले वह दुर्ग रेंज के आईजी थे और कुछ समय के लिए दुर्ग के साथ ही रायपुर रेंज का प्रभार भी सम्हाला। उन्होंने इस वर्ष पुलिस सेवा में 18 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। यहां पढ़े पूरी खबर...