IFS Sangeeta Gupta: एडिशनल पीसीसीएफ संगीता गुप्ता बनी आईएफएस एसोसियेशन की अध्यक्ष, आईएफएस आलोक तिवारी सचिव...

IFS Sangeeta Gupta: छत्तीसगढ़ के आईएफएस एसोसियेशन का पुनर्गठन किया गया है। एसोसियेशन की बैठक में कल एडिशनल पीसीसीएफ संगीता गुप्ता को नया अध्यक्ष चुना गया। संगीता जेल डीजी आईपीएस हिमांशु गुप्ता की पत्नी हैं।

Update: 2025-06-10 16:12 GMT

IFS Association

IFS Sangeeta Gupta: रायपुर। आईएफएस एसोसियेशन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार 10 जून 2025 को छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें एडिशनल पीसीसीएफ वित्त, बजट और उत्पादन संगीता गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। उनके अलावे निम्नानुसार अधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

  • उपाध्यक्षः राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर
  • सचिवः आलोक तिवारी, सीएफ, वाइल्डलाइफ
  • संयुक्त सचिवः गुरु नाथन, डीसीएफ, भूप्रबंधन
  • कोषाध्यक्षः लोकनाथ पटेल, डीएफओ रायपुर

इनके साथ 15 आईएफएस अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा।

पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव, जो आईएफएस एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं, के द्वारा सभी पदाधिकारियों को एसोसियेशन के हित में बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं।


Tags:    

Similar News