IFS Resignation News: IFS का इस्तीफा: पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री अरुण प्रसाद ने दिया नौकरी से इस्तीफा, प्रायवेट सेक्टर में जाने की चर्चा...

IFS Resignation News: छत्तीसगढ़ के आईएफएस अधिकारी अरुण प्रसाद ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा उन्होंने पिछले महीने दिया। मगर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों से एनओसी मांगे जाने के बाद इसका खुलासा हुआ। बताते हैं, अरुण प्रसाद प्रायवेट सेक्टर में जा सकते हैं, इनमें अदाणी ग्रुप भी हो सकता है।

Update: 2025-06-05 15:07 GMT
IFS Resignation News: IFS का इस्तीफा: पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री अरुण प्रसाद ने दिया नौकरी से इस्तीफा, प्रायवेट सेक्टर में जाने की चर्चा...
  • whatsapp icon

IFS Resignation News: रायपुर। अरुण प्रसाद 2006 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। वे दंतेवाड़ा और राजनांदगांव के डीएफओ रह चुके हैं। 2016 में डेपुटेशन पर पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में मेम्बर सिकरेट्री बने, उसके बाद पिछले 10 साल से वन विभाग से बाहर चल रहे हैं।

अरुण प्रसाद रमन सिंह की तीसरी पारी में काफी प्रभावशाली रहे तो भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में वे सीएसआईडीसी के एमडी रहने के साथ ही पौल्यूशन बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री रहे। विष्णुदेव सरकार में भी वे वही हैसियत रखते हैं। अरुण प्रसाद लगातार तीसरी सरकार में पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री हैं। पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड काफी महत्वपूर्ण पोस्टिंग होती है।

बहरहाल, इस्तीफे के बाद राज्य सरकार जहां-जहां वे पोस्टेड रहे हैं, वहां से एनओसी मंगा रही है। इसके बाद भारत सरकार को पत्र भेजा जाएगा। भारत सरकार की औपचारिक स्वीकृति के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा एनओसी मांगे जाने के बाद ही उनका इस्तीफा सार्वजनिक हुआ। आईएफएस के व्हाट्सएप ग्रुप में एनओसी का लेटर पोस्ट हुआ, इसके बाद खबर वायरल हो गई।


Tags:    

Similar News