IFS के घर मिला खजाना: ED ने की IFS सुशांत पटनायक के घर रेड, मिला साढ़े चार करोड़ कैश, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन...

फॉरेस्ट लैंड सकैम मामले में उत्तराखंड के 2002 बैच के आईएफएस सुशांत पटनायक का नाम सामने आने पर ईडी ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित उनके निवास पर छापेमारी की।

Update: 2024-02-08 09:44 GMT

देहरादून। बुधवार को कोल स्कैम मामले में उत्तराखंड के एक आईएफएस के बंगले में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुबह सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठ‍िकानों पर दबिश दी। इसके साथ ईडी ने नंद विहार कॉलोनी में पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास पर छापेमारी की। अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर रेड मारी है। फॉरेस्ट लैंड सकैम मामले में उत्तराखंड के 2002 बैच के आईएफएस सुशांत पटनायक का नाम सामने आने पर ईडी ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित उनके निवास पर रेड की। देर रात तक ईडी की कार्यवाही उनके घर पर जारी रही जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

सुशांत पटनायक के घर पर ईडी की छापे में 4.5 करोड़ कैश मिला, साथ ही 34 करोड़ की चल अचल संपत्ति के भी डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं। पटनायक के घर पर कैश मिलने के बाद टीम को नोट गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। जब कैश काउंट खत्म हुआ तो रकम साढ़े चार करोड़ रुपए निकली।

साथ ही उनके घर से कुछ लिफाफे भी मिले जिसमें कैश थे, जिनमें कुछ आईएफएस अधिकारियों और रेंजरों के नाम लिखे हुए थे। आपको बता दें कि ईडी ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर भी रेड की थी। इसके साथ ही 16 ठिकानों पर एक साथ ये कार्यवाही की गई थी।

मालूम हो कि उत्तराखंड के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी व वन मुख्यालय से संबद्ध सुशांत पटनायक व पेड़ कटान में आरोपी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) किशन चंद के हरिद्वार के आवास पर भी छापा पड़ा था।

बता दें कि बता दें कि IFS अधिकारी सुशांत पटनायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। उत्तराखंड नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम प्रोजेक्ट (एनसीएपी) के अंतर्गत कार्यरत महिला ने बोर्ड के सदस्य सचिव व आईएफएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया थे। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Tags:    

Similar News