IAS Transfer News: आईएएस समेत 11 सीनियर अफसरों का तबादला, किसे कहाँ भेजा गया, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जिसमे आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला(Uttarakhand Transfer News) हुआ है.

Update: 2025-08-04 04:50 GMT

Bihar ips transfer

IAS Transfer News: उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जिसमे आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला(Uttarakhand Transfer News) हुआ है. कूल 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. 

तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला(Uttarakhand IAS Transfer) हुआ है. वहीँ, दो पीसीएस(Uttarakhand PCS Transfer) और सचिवालय सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले(Uttarakhand Secretariat Service Officer Transfer) किए गए हैं. 

जिन आईएएस का तबादला किया गया है उनमे आईएएस अधिकारी रंजना राजगुरु(IAS Ranjana Rajguru), आईएएस अनुराधा पाल(IAS Anuradha Pa) , आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी(IAS Narendra Singh Bhandari), आईएएस अहमद इकबाल(IAS Ahmed Iqbal) शामिल है. 

इन आईएएस का हुआ तबादला

अपर सचिव ऊर्जा के पद पर कार्यरत आईएएस अहमद इकबाल को आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.

अअपर सचिव-विद्यालयी शिक्षा, बाल विकास, महिला कल्याण, आयुक्त एवं सचिव-राजस्य परिषद, उत्तराखण्ड, संचालक-चकबन्दी, उत्तराखण्ड, निदेशक- ICDS, निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी रंजना राजगुरु से बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. 

आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को कौशल विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. 

अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आयुक्त ग्राम्य विकास, आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अनुराधा पाल को आबकारी विभाग में अपर सचिव की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

देखिये पूरी ट्रांसफर लिस्ट

 

जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है। जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है. 

Tags:    

Similar News