IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस समेत 54 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं. तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
UP IAS Transfer News
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं. तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
तबादले को लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार जिन आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है उनमे आईएएस शशांक चौधरी(IAS Shashank Chaudhary), आईएएस जग प्रवेश(IAS Jag Pravesh) और आईएएस देवयानी(IAS Devyani) शामिल है. आईएएस शशांक चौधरी नगर आयुक्त मथुरा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाए गए हैं. आईएएस जग प्रवेश को बरेली से हटाया गया है. उन्हें मथुरा नगर आयुक्त बनाया गया है. देवयानी संयुक्त मजिस्ट्रेट झांसी से मुख्य विकास अधिकारी बरेली बनाई गई हैं.
तीन आईएएस के अलावा 51 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जिसमे दो उपजिलाधिकारी और 49 अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं. पीसीएस अधिकारियों में तीन साल तक एक ही स्थान पर रहने वालों को हटाया गया है. बरेली के एडीएम संतोष बहादुर सिंह को एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर की जिम्मेदारी दी है. पीसीएस शिशिर कुमार को आगरा नगर निगम में अपर नगर आयुक्त और विकास कुमार सिंह को यूपी सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है.
सहारनपुर एडीएम अर्चना द्विवेदी को अपर आयुक्त आजमगढ़ की जिम्मेदारी मिली है. शामली एडीएम संतोष कुमार सिंह को एडीएम बरेली बनाया गया है. वहीँ, अनिल चतुर्वेदी को एडीएम (न्यायिक) अमेठी, संजय कुमार पाण्डेय को प्रयागराज एडीएम (नजूल) की जिम्मेदारी मिली है. अजय कुमार सिंह एडीएम (प्रशासन) आगरा से एडीएम (वि/रा) मिर्जापुर बनाए गए हैं.
देखें पूरी लिस्ट