IAS Transfer News: राज्य में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानिए किसे कहाँ मिली पोस्टिंग

IAS Transfer News: महाराष्ट्र में तबादलों का दौर जारी है. बीते दिनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के(Indian Administrative Service) के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया था. तो वहीँ अब फिर और चार आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.

Update: 2025-02-12 04:03 GMT
IAS Transfer News

IAS Transfer

  • whatsapp icon

IAS Transfer News: महाराष्ट्र में तबादलों का दौर जारी है. बीते दिनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के(Indian Administrative Service) के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया था. तो वहीँ अब फिर और चार आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.  

चार अफसरों का तबादला

जिसमे कई वरिष्ठ अफसरों के नाम शामिल है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति और तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, बैच 2019 के आईएएस अनमोल सागर(IAS Anmol Sagar) को नगर आयुक्त, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम, भिवंडी के पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस अनमोल सागर अब तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद , लातूर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

वहीँ, पुणे के चीनी आयुक्त आईएएस डॉ. कुणाल खेमनार(IAS Dr. Kunal Khemnar) को एमआईडीसी में संयुक्त प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है. डॉ. कुणाल खेमनार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है.

इसी तरह सांगली जिले के कलेक्टर आईएएस डॉ. मंतादा राजा दयानिधि(IAS Dr. Manthada Raja Dayanidhi) को प्रबंध निदेशक, सिडको, नवी मुंबई के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रबंध निदेशक, सारथी, पुणे की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अशोक काकड़े(IAS Ashok Kakade) को सांगली का नया कलेक्टर बनाया गया है. 

कुछ दिन पहले हुआ 13 आईएएस अफसरों का तबादला

बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला किया था. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. आईएएस पंकज कुमार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस एस रामामूर्ति(IAS S Ramamurthy) को राज्यपाल के उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. राज्यपाल के सचिव रही आईएएस श्वेता सिंघल(IAS Shweta Singhal) को अमरावती क्षेत्रीय आयुक्त बनाया गया. आईएएस प्रशांत नरनावरे(IAS Prashant Narnaware) को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया. नांदेड़ के जिलाधिकारी आईएएस अभिजीत राउत(IAS Abhijit Raut) को राज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है. कल्याण-डोंबिवली स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस माधवी सरदेशमुख(IAS Madhavi Sardeshmukh) को व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया. 

कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है। जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।



 

Tags:    

Similar News