IAS Transfer News: 10 उपायुक्त समेत 28 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News:

Update: 2024-11-04 04:33 GMT

IAS Transfer

IAS Transfer News: हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. रविवार रात राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नायब सिंह सैनी की नई सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है. इस बार एक साथ 28 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 

समान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 10 डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं. आईएएस धीरेन्द्र खड़गटा(IAS Dhirendra Khadgata) को रोहतक का उपायुक्त और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है. आईएएस अशोक कुमार गर्ग(IAS Ashok Kumar Garg) को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त बनाया गया है. 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन(IAS CG Rajini Kanthan) को हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस यश गर्ग(IAS Yash Garg) को निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य की कमान मिली है. आईएएस राम कुमार सिंह(IAS Ram Kumar Singh) राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. 

देखें पूरी लिस्ट




 





 


 



Tags:    

Similar News