IAS Transfer News: आईएएस समेत 20 अधिकारियों के तबादले, IAS अपराजिता बनी स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक, देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Haryana IAS Transfer) और एचसीएस अधिकारियों (Haryana HCS Transfer) का तबादला किया गया है.

Update: 2025-08-26 03:41 GMT

Bilaspur Police Transfer News

IAS Transfer News: चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Haryana IAS Transfer) और एचसीएस अधिकारियों (Haryana HCS Transfer) का तबादला किया गया है. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 8 आईएएस और 12 एचसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. 

हरियाणा में आईएएस ट्रांसफर- Haryana IAS Transfer

तबादले को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, आईएएस अधिकारी अपराजिता(IAS Aparajita) को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है. 

आईएएस अंकिता चौधरी (IAS Ankita Chaudhary) को नगर निगम गुरुग्राम में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस प्रदीप सिंह (IAS Pradeep Singh) को जिला परिषद नूंह और डीआरडीए नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस सी. जयश्रद्धा (IAS C. Jayashraddha) को जिला परिषद हिसार और डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वो हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के पद पर तैनात है.

आईएएस नरेंद्र कुमार (IAS Narendra Kumar) को सीईओ जिला परिषद रोहतक और सीईओ डीआरडीए रोहतक की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस विवेक आर्य(IAS Vivek Arya) को सीईओ जिला परिषद जींद और सीईओ डीआरडीए जींद की जिम्मेदारी मिली है. 

हरियाणा में आईएएस ट्रांसफर सूची- Haryana IAS Transfer List 

 

Tags:    

Similar News