IAS Transfer News: एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफ़सरों का तबादला किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Update: 2025-04-10 04:09 GMT
IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला

IAS Transfer

  • whatsapp icon

IAS Transfer News: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफ़सरों का तबादला किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमे कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है जारी आदेश के अनुसार, वडोदरा के नगर आयुक्त साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी राणा(IAS Rana) को गांधीनगर में उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया है. वहीं आईएएस अरुण महेश बाबू (IAS Arun Mahesh Babu) को वडोदरा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.अरुण महेश बाबू वर्तमान में मेहसाणा में उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात है.

2016 बैच की आईएएस शालिनी दुहान (IAS Shalini Duhan) जो शहरी विकास विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी अब उन्हें डांग जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. महीसागर की जिलाधिकारी आईएएस नेहा कुमारी (IAS Neha Kumari) का तबादला कर उन्हें गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है. वडोदरा में उप निगम आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अर्पित सागर (IAS Arpit Sagar) को महीसागर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

वही गांधीनगर में मत्स्यपालन निदेशक के पद पर तैनात आईएएस एन के मीना (IAS N K Meena) को भावनगर का नगर आयुक्त बनाया गया है. गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आईएएस तुषार वाई भट्ट(IAS Tushar Y Bhatt) को पाटन जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. भावनगर के जिलाधिकारी के रूप में आईएएस मनीष कुमार (IAS Manish Kumar) बनाया गया है. वर्तमान में गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं. 

देखें लिस्ट 






 


 


Tags:    

Similar News