IAS Transfer News: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 26 IAS अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए CM के प्रमुख सचिव

IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात मोहन सरकार ने कई अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. 26 बड़े अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं.

Update: 2024-11-12 03:21 GMT

IAS Transfer

IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात मोहन सरकार ने कई अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. 26 बड़े अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. कई विभागों के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव और उपसचिव के प्रभार बदले गए हैं. इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है. 

जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव बदले गए हैं.  प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व विमानन विभाग आईएएस संजय कुमार शुक्ला(IAS Sanjay Kumar Shukla) से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी वापस ले लिए गए हैं. 

इसी तरह आईएएस राघवेंद्र कुमार सिंह(IAS Raghavendra Kumar Singh) को हटा भी दिया गया है. आईएएस राघवेंद्र कुमार सिंह प्रमुख सचिव, उद्योग और एमएसएमई, आनंद विभाग की  जिम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस गौतम सिंह(IAS Gautam Singh) राजस्व विभाग के अपर सचिव बनाये गए हैं. आईएएस श्रीमन शुक्ल(IAS Shriman Shukla)  आदिवासी विभाग के आयुक्त नियुक्त किये गए हैं. 

आईएएस मनु श्रीवास्तव(IAS Manu Shrivastava) को अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

देखें लिस्ट










 



 



 


 


 


Tags:    

Similar News