IAS Transfer News 2025: एक साथ 20 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे कहाँ भेजा गया, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News 2025: महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(Maharashtra IAS Transfer) के 20 अधिकारियों किया गया है.

Update: 2025-07-18 03:48 GMT

 Maharashtra IAS Transfer

IAS Transfer News 2025: महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(Maharashtra IAS Transfer) के 20 अधिकारियों किया गया है. कई सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.

तबादले को लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, आईएएस दीपा मुधोल-मुंडे(IAS Deepa Mudhol-Munde), आईएएस एम.एम. सूर्यवंशी(IAS MM Suryavanshi), आईएएस नीलेश गत्ने(IAS Nilesh Gatne), आईएएस ज्ञानेश्वर खिलारी(AS Dnyaneshwar Khilari), आईएएस भालचंद्र चव्हाण(IAS Bhalchandra Chavan) का तबादला किया गया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन भी किया गया है. 

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर(Maharashtra IAS Transfer List)  

आईएएस एम.एम. सूर्यवंशी को वसई-विरार नगर निगम, वसई का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. वो अबतक प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम, मुंबई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आईएएस दीपा मुधोल-मुंडे को समाज कल्याण विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है.

झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस नीलेश गतने को प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम, मुंबई नियुक्त किया गया है. 

आईएएस ज्ञानेश्वर खिलारी जो निदेशक, ओबीसी, बहुजन कल्याण, पुणे की जिम्मेदारी संभाल रही थी. उन्हें अतिरिक्त बंदोबस्त आयुक्त एवं अतिरिक्त निदेशक, भूमि अभिलेख, पुणे नियुक्त किया गया है.

आईएएस अनिल कुमार पवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमएमआरएसआरए, ठाणे की जिम्मेदारी मिली है. वो अबतक नगर आयुक्त, वसई-विरार नगर निगम, वसई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

गजेंद्र चिमंतराव बावणे जो जिला जाति वैधता समिति, बुलढाणा के अध्यक्ष के पद पर तैनात थे. उन्हें आयुक्त, भूमि सर्वेक्षण विकास संस्थान, पुणे की जिम्मेदारी मिली है. 

जिला जाति वैधता समिति, सांगली की जिम्मेदारी संभाल रही प्रतिभा समाधान इंगले को आयुक्त, अल्पसंख्यक विकास, छत्रपति संभाजी नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।

राजस्व और वन विभाग, मंत्रालय के निदेशक आईएएस सतीश कुमार खड़के को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण, पुणे के पद पर तैनात किया गया है.

सतीश कुमार खड़के को निदेशक (आपदा प्रबंधन), राजस्व और वन विभाग, मंत्रालय, मुंबई से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण, पुणे के पद पर नियुक्त किया गया है।

भालचंद्र चव्हाण को आयुक्त, सर्वेक्षण विकास संस्थान, पुणे से निदेशक (आपदा प्रबंधन), राजस्व और वन विभाग, मंत्रालय, मुंबई के पद पर तैनात किया गया है. 

सिद्धार्थ शुक्ला को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, धरणी और सहायक कलेक्टर, धरणी उप-विभाग, अमरावती की जिम्मेदारी मिली है.

विजयसिंह शंकरराव देशमुख को प्रबंध निदेशक, अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक विकास निगम, मुंबई के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अब तक अतिरिक्त आयुक्त-2, छत्रपति संभाजीनगर डिवीजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पंकज संतोष देवरेको पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड, पुणे के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

विजय सहदेवराव भाकरे को अध्यक्ष, जिला जाति वैधता समिति, भंडारा और सदस्य सचिव, विदर्भ विधान विकास बोर्ड, नागपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. 

त्रिगुण शामराव कुलकर्णी को मेडा, पुणे के अतिरिक्त महानिदेशक और यशदा, पुणे के उप महानिदेशक बनाया गया है.

गजानन धोंडीराम पाटिल को जिला परिषद, पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.

महेश भास्करराव पाटिल को पुणे रीजन के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (राजस्व) और आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुणे के आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. 

मंजरी मधुसूदन मनोलकर को महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम, पुणे में प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 

आशा अफजल खान पठान को मुख्यमंत्री सचिवालय, नागपुर में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

राजलक्ष्मी सफीक शाह को कोंकण डिवीजन, मुंबई में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (सामान्य) के रूप में नियुक्त किया गया है. 

सोनाली नीलकंठ मुले को ओबीसी, बहुजन कल्याण, पुणे में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 


Tags:    

Similar News