IAS Transfer News 2025: 16 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस गंधर्व राठौर बने कार्मिक विभाग के विशेष सचिव, देखें लिस्ट

IAS Transfer News 2025: हिमाचल प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है. शुक्रवार को सुखविंदर सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 16 अफसरों का तबादला(Himachal Pradesh IAS Transfer) किया गया है.

Update: 2025-08-02 03:27 GMT

IAS Transfer News 2025

IAS Transfer News 2025: हिमाचल प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है. शुक्रवार को सुखविंदर सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 16 अफसरों का तबादला(Himachal Pradesh IAS Transfer) किया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना(Chief Secretary Prabodh Saxena) ने 16 आईएएस के तबादले आदेश की अधिसूचना जारी की हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है. कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार मिला है.

16 आईएएस के तबादले - Himachal Pradesh IAS Transfer

आईएएस डॉ. राज कृष्ण परुथी(IAS Dr. Raj Krishna Paruthi) को मंडी का मंडलायुक्त बनाया गया है. 

आईएएस ए. शैनामोल(IAS A. Shainamol) को सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट और लोक शिकायत निवारण की जिम्मेदारी दी गई है.

 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु(IAS C. Paulrasu) को सहकारिता, बागवानी और कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 

आईएएस सुदेश कुमार मोकटा(IAS Sudesh Kumar Mokta) को विशेष सचिव (उद्योग) की जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस अधिकारी दोरजे छेरिंग नेगी(IAS officer Dorjay Tshering Negi) को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार बनाया गया है.

आईएएस कमल कांत सरोच(IAS Kamal Kant Saroch) को हिमऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

आईएएस नीरज कुमार(IAS Neeraj Kumar) को परिवहन विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है.

आईएएस  डॉ. निपुण जिंदल(IAS Dr. Nipun Jindal) को एचआरटीसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

आईएएस अरिंदम चौधरी(IAS Arindam Chaudhuri) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.

आईएएस गंधर्व राठौर(IAS Gandharva Rathore) को कार्मिक विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. 

आईएएस तबादला सूची - Himachal Pradesh IAS Transfer List




 




 


जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है। जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।


Tags:    

Similar News