आईएएस ट्रांसफर की एक और लिस्ट: छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन आईएएएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद निकलेगी ट्रांसफर की एक और लिस्ट...

आईएएस ट्रांसफर की एक और लिस्ट: छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन आईएएएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद निकलेगी ट्रांसफर की एक और लिस्ट...

Update: 2023-01-29 07:51 GMT

रायपुर । 27 जनवरी की देर रात राज्य सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश जारी किया। इनमें चार जिले के कलेक्टरों को भी बदला गया। कुछ सचिव भी थे। मगर खबर है सचिव स्तर पर जल्द ही एक और ट्रांसफर और पोस्टिंग आदेश जारी होगा।

दरअसल, 2007 बैच के आईएएस अधिकारियों को सिकरेट्री प्रमोशन देने डीपीसी हो गई है। कमेटी ने सात में छह आईएएस अफसरों को सिकरेट्री बनाने हरी झंडी दी है। इनमें शम्मी आबिदी, केसी देव सेनापति, बसव राजू, हिमशिखर गुप्ता, मोहम्मद कैसर हक और यशवंत साहू शामिल हैं। जनकराम पाठक के खिलाफ चूकि जांजगीर कलेक्टर रहते दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था लिहाजा चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी ने उनका प्रमोशन रोक दिया। डीपीसी के बाद अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है। सीएम के हस्ताक्षर के बाद कभी भी आदेश जारी हो जाएगा।

बहरहाल, आधा दर्जन आईएएस सिकरेट्री बनेंगे। इनमें से बसव राजू डेपुटेशन से हाल ही में लौटे हैं। उन्होंने 15 दिन पहले ज्वाईनिंग दे दी है लेकिन, उनको अभी कोई विभाग नहीं मिला है। सिकरेट्री प्रमोशन के आदेश के साथ ही बसव राजू को विभाग मिल जाएगा। बाकी पांच नए सिकरेट्री में से कुछ के विभाग इधर से उधर हो सकते हैं। शम्मी आबिदी फिलवक्त डायरेक्टर ट्राईबल हैं। केसी देव सेनापति डेपुटेशन पर हैं। मोहम्मद कैसर हक लंबे समय से मनरेगा आयुक्त हैं। हो सकता है, प्रमोशन के बाद सरकार उन्हें कोई और जिम्मेदारी दे। हिमशिखर गुप्ता के पास पहले से ही स्वतंत्र प्रभार है। अब वे सचिव हो जाएंगे। यशवंत कुमार रायपुर कमिश्नर है। इसके अलावा आबकारी और पंजीयन सचिव निरंजन दास 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। खबर है, वे संविदा नियुक्ति देने उन्होंने सरकार के पास अर्जी लगाई है। अगर संविदा नियुक्ति मिलती है तब भी अलग से इसके लिए आदेश निकालने पड़ेंगे। और अगर किसी दूसरे को आबकारी सचिव बनाया जाएगा तब भी आदेश निकलेगा। कुल मिलाकर सचिव लेवल पर एक लिस्ट निकलेगी।

Tags:    

Similar News