IAS Sai Ashrith Shakhamuri Biograohy in Hindi: आईएएस सई आश्रित शाकमुरी ने वकीलों के बहिष्कार के बाद गाड़ी में लगाया अपना कोर्ट, जानिए फर्स्ट अटेम्प्ट में ही चयनित होने वाले इस आईएएस के बारे में?
IAS Sai Ashrith Shakhamuri Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस सई आश्रित शाकमुरी 2023 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मूलतः वे तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। प्रथम प्रयास में ही 40 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनें हैं।

IAS Sai Ashrith Shakhamuri
( IAS Sai Ashrith Shakhamuri Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। आईएएस सई आश्रित शाकमुरी 2023 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मूलतः वे तेलंगाना राज्य के वारंगल के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद प्रथम प्रयास में ही 40 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनें हैं। वकीलों के बहिष्कार के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकल गाड़ी में कोर्ट लगा सुनवाई के मामले में चर्चा में है। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
24 वर्षीय आईएएस सई आश्रित शाकमुरी 2023 बैच के आईएएस हैं। वे मूलत तेलंगाना के वारंगल के रहने वाले हैं। वरंगल में ही शाकमुरी का जन्म हुआ है। पर उनका परिवार अब हैदराबाद में शिफ्ट हो गया है। गणित विषय लेकर 12वीं पास करने के बाद बिट्स पिलानी से सिविल ब्रांच में इंजीनियरिंग सई आश्रित शाकमुरी ने की है। इसके बाद फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने हैं।
प्रोफेशनल कैरियर:–
शाकमुरी ने मुख्य परीक्षा में एंथ्रोपोलॉजी को अपना सब्जेक्ट रखा था। उन्हें मुख्य परीक्षा में 1750 में से 810 नंबर प्राप्त हुए हैं। जबकि इंटरव्यू में 275 में से 2016 नंबर प्राप्त हुए हैं। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों को मिलाकर 2025 नंबर में से 1016 नंबर प्राप्त हुए हैं। प्रथम प्रयास में ही 40 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनें हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर एलॉट हुआ है।
लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें इसी वर्ष अप्रैल 2024 में बतौर प्रशिक्षु आईएएस वाराणसी में फील्ड ट्रेनिंग के लिए पोस्टिंग मिली है। वाराणसी में वे बीडीओ आराजी लाइन के पद पर रहे। जिसके बाद अगले चरण में उन्हें एसडीएम राजातालाब बनाया गया है।
मंगलवार को राजस्व प्रकरण की एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में वकील संतोष चौबे से शाकमुरी से विवाद हो गया था। वकील उसी दिन ऑर्डर पास करने के लिए अड़े हुए थे। जबकि आईएएस शाकमुरी ने इसके लिए अगली पेशी दे दी थी। वे गुण– दोषों के आधार पर फैसला करना चाहते थे। वकील से बहस के बाद संतोष चौबे ने बार एसोसिएशन से शिकायत कर दी और अधिवक्ताओं ने फिर कोर्ट रूम का बहिष्कार कर दिया।
एसडीएम कोर्ट रूम में कोई भी वकील बहस के लिए नहीं गया। पक्षकारों को भी कोर्ट रूम में जाने से वकीलों ने रोक दिया। जिसे देख शाकमुरी अपने कर्मचारियों के साथ फाइल लेकर ऑफिस के बाहर सामने मैदान में आए और अपनी गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठ कोर्ट शुरू कर दिया। गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से पक्षकारों के नाम और प्रकरण क्रमांक पुकार पक्षकारों को बुलाने लगे। जिसे सुनकर पक्षकार भी पहुंचने लगे और बिना वकीलों के खुद ही अपना पक्ष रखने लगे। एसडीएम द्वारा सुनवाई करता देख वकीलों ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पर एसडीएम सुनवाई करते रहे। बाद में कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप कर एसडीएम से मुलाकात की और उनकी नाराजगी दूर कर उन्हें कोर्ट रूम अंदर ले गए।