IAS Rituraj Raghuvanshi Biography in Hindi: आईएएस ऋतुराज रघुवंशी का जीवन परिचय, ( जीवनी), जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऋतुराज रघुवंशी?
IAS Rituraj Raghuvanshi Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: ऋतुराज रघुवंशी छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईएएस हैं। वह मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। कानून की पढ़ाई के बाद अपने दूसरे प्रयास में 67 वीं रैंक के साथ उन्होंने यूपीएससी क्रैक की है। उनके पिता भी आईएएस अफसर रहें हैं।
( IAS Rituraj Raghuvanshi Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। ऋतुराज रघुवंशी छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईएएस हैं। वह मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। कानून की पढ़ाई के बाद अपने दूसरे प्रयास में 67 वीं रैंक के साथ उन्होंने यूपीएससी क्रैक की है। उनके पिता भी आईएएस अफसर रहें हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में....
जन्म और परिवार:–
ऋतुराज रघुवंशी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। उनका परिवार उत्तरप्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। उनका जन्म 1 दिसंबर 1986 को हुआ था। उनके पिता आईएएस अफसर थे। वे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर थे, बाद में उन्हें आईएएस अवार्ड हो गया था। ऋतुराज रघुवंशी कुल दो भाई बहन है। उनकी बड़ी बहन डेंटल सर्जन है। उनके जीजा जी उड़ीसा कैडर के 2004 बैच के आईपीएस है।
शिक्षा और यूपीएससी में सलेक्शन:–
पिता के नौकरी में रहने के चलते उनकी स्कूलिंग अलग अलग जगहों से हुई। उनकी स्कूली पढ़ाई की शुरुआत बनारस से हुई। फिर गोरखपुर में भी स्कूलिंग की। दसवीं व बारहवीं लखनऊ से ऋतुराज ने पूरी की। फिर सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी पुणे से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन बीए–एलएलबी की। उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में भी चयन मिला पर उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। यूपीएससी में अपने पहले प्रयास में ऋतुराज प्री निकाल कर मेंस तक पहुंचे पर उनका मेंस क्लियर नही हो पाया। अपने दूसरे प्रयास में प्री,मेंस,इंटरव्यू निकालते हुए 67 वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की और आईएएस बने। यूपीएससी मुख्य परीक्षा में उन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर अपने ग्रेजुएशन का ही सब्जेक्ट लॉ चुना था।
प्रोफेशनल कैरियर:–
ऋतुराज रघुवंशी ने यूपीएससी क्रैक कर 1 सितंबर 2014 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे रायगढ़ जिले में फील्ड ट्रेनिंग के लिए सहायक कलेक्टर बनें। फिर अविभाजित राजनांदगांव जिले के मोहला– मानपुर अनुविभाग में एसडीएम रहें। सीईओ जिला पंचायत महासमुंद रहें। नगर निगम कमिश्नर भिलाई रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण रहे। नारायणपुर के कलेक्टर रहें।
नारायणपुर जिले के ओरछा में जनदर्शन लगाने वाले पहले कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी रहें। उन्होंने साप्ताहिक बाजार वाले दिन में जनदर्शन लगाना शुरू कर आदिवासियों की समस्याओं का समाधान किया। नारायणपुर के अबूझमाड़ में 9 गांवों व ओरछा के 9 गांवों का पहली बार राजस्व सर्वे करवाया। महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की। लघुवनोपजों को बढ़ावा देने और मार्केटिंग करने पर काफी काम किया। नारायणपुर के बाद वे धमतरी जिले के कलेक्टर बने। वह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रहें है। वर्तमान में ऋतुराज आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर हैं।