IAS Promotion: साल के पहले दिन आईएएस अफसरों को पदोन्‍नति का तोहफा: तरक्‍की पाने वालें अफसरों में रायपुर समेत कई जिलों के कलक्‍टर भी शामिल

IAS Promotion:

Update: 2024-01-01 08:44 GMT
IAS Promotion: साल के पहले दिन आईएएस अफसरों को पदोन्‍नति का तोहफा: तरक्‍की पाने वालें अफसरों में रायपुर समेत कई जिलों के कलक्‍टर भी शामिल
  • whatsapp icon

IAS Promotion: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के दर्जनभर र्आइएसआई अफसरोंं को साल के पहले दिन पदोन्‍नति का तोहफा मिला है। आईएएस सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव बन गए हैं। बोरा इस वक्‍त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 

वहीं, 2011 बैच के आईएएस अफसरों को सचिव रैंक पर पदोन्‍नत किया गया है। इनमें रायपुर कलेक्‍टर डॉ. सर्वेश्‍वर भूरे, बलौदाबाजार कलेक्‍टर चंदन कुमार, कोंडागांव कलेक्‍टर दीपक सोनी सहित अन्‍य अफसर शामिल हैं। 



 




 


Tags:    

Similar News