IAS Promotion In CG: IAS प्रमोशन: ये 11 अफसर बनेंगे स्‍पेशल सिकरेट्री, ज्वाइंट सिकरेट्री बनने की कतार में डेढ़ दर्जन

IAS Promotion In CG: छत्‍तीसगढ़ में नए साल में आईएएस अफसरों का थोक में प्रमोशन होगा। बड़ी संख्‍या में पीएस से लेकर ज्‍वाइंट सिकरेट्री रैंक पर अफसरों को प्रमोट किया जाना है। जीएडी की तरफ से इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

Update: 2024-12-14 05:50 GMT

IAS Promotion In CG: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर साल बदलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के 40 से ज्‍यादा आईएएस अफसर पदोन्‍नति की कतार में हैं। इनमें सिकरेट्री, स्‍पेशल सिकरेट्री और ज्‍वाइंट सकिरेट्री रैंक पर पदोन्‍नति होनी है। कुल 11 अफसर सिकरेट्री बनने की कतार में खड़े हैं, हालांकि इनमें से केवल 10 ही पदोन्‍नत हो पाएंगे। ये सभी 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं। इस में जिस अफसर को प्रमोशन नहीं मिल पाएगा वे हैं समीर विश्‍नोई। समीर विश्‍नोई ईडी की गिरफ्त में हैं।

इसके साथ ही 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अगले साल स्‍पेशल स‍िकरेट्री बनेंगे। इस बैच में 11 अफसर हैं। इनमें रजत बंसल, शिव अनंत तायल, रीतेश अग्रवाल, अभिजीत सिंह, रणवीर शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार मीणा, तारन प्रकाश सिन्‍हा, इफ्फत आरा, दिव्या मिश्रा, पुष्पा साहू और संजय अग्रवाल शामिल हैं।

इसी तरह 2016 बैच के आईएएस डॉ. रवि मित्तल, राहुल देव, विनय लंगेह, जयश्री जैन, चंदन त्रिपाठी, प्रियंका महोबिया, फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक अग्रवाल, तुलिका प्रजापति, अरविंद एक्का, लीना मंडावी, संतनेदेवी जांगड़े, संजय कन्नौजे, सुखनाथ अहिरवार, भगवान सिंह उइके और गोपाल वर्मा ज्‍वाइंट सिक्रेटरी प्रमोट होंगे।

यह भी पढ़‍िये- आईएएस दंपती को नए साल में एसीएस का मिलेगा तोहफा, मगर राज्य को कोई लाभ नहीं होगा, जानिये क्यों?

Tags:    

Similar News