IAS Promotion In CG: आईएएस दंपती को नए साल में एसीएस का मिलेगा तोहफा, मगर राज्य को कोई लाभ नहीं होगा, जानिये क्यों?

IAS Promotion In CG: छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों याने आईएएस प्रमोशन की कवायद प्रारंभ हो गई हैं। नए साल में 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। मगर इनमें दो अफसर ऐसे हैं, जिनका प्रमोशन तो होगा मगर उसका लाभ छत्तीसगढ़ को नहीं मिलेगा।

Update: 2024-12-13 15:03 GMT

IAS Promotion In CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार नए साल में थोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। 2009 बैच के 10 आईएएस अधिकारी सिकरेट्री प्रमोट होंगे। वहीं, बड़ी संख्या में स्पेशल सिकरेट्री और ज्वाइंट सिकरेट्री पदोन्नत किए जाएंगे।

जाहिर है, नए साल के मौके पर ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों को प्रमोशन का गिफ्ट मिलता है। इसमें भी खासतौर से सबसे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन होता है। उसके बाद आईपीएस का। ऑल इंडिया सर्विस में सबसे पीछे रहते हैं भारतीय वन सेवा के अधिकारी याने आईएफएस अधिकारी। उनका जनवरी 2024 का ड्यू प्रमोशन अभी तक नहीं हो पाया है।

बहरहाल, साल समाप्त होने के साथ ही आईएएस प्रमोशन की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में इस बार दो ऐसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ में नहीं हैं।

बता दें, जनवरी 2024 में 94 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को छत्तीसगढ सरकार ने प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव प्रमोट किया था। इनमें से दो छत्तीसगढ़ में हैं ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ। बाकी निधि छिब्बर और उनके आईएएस पति विकास शील को भी अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया मगर वे डेपुटेशन पर बाहर हैं।

94 बैच के बाद इस बार एसीएस बनने का 95 बैच के आईएएस अधिकारियों का मौका है। इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर में दो ही आईएएस हैं। डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी और उनके आईएएस पति गौरव द्विवेदी। ये दोनों इस समय प्रमुख सचिव रैंक के अफसर हैं और भारत सरकार में पोस्टेड हैं।

चूंकि मनिंदर द्विवेदी और गौरव द्विवेदी का एसीएस प्रमोशन देने की बारी है इसलिए सरकार उनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी करेगी। नियमानुसार उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा। याने जब वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे तो उन्हें एसीएस की पोस्टिंग मिलेंगी। मगर इस समय उनके प्रमोशन का राज्य को कुछ फायदा नहीं होगा क्योंकि वे इस समय बाहर हैं।

Tags:    

Similar News