IAS Promotion: 6 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 2 अफसर बने विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

IAS Promotion: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. नये साल के पहले दिन छह आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन मिला है. जिन अधिकारियो को प्रमोशन मिला है.

Update: 2025-01-02 04:14 GMT

IAS Promotion: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. नये साल के पहले दिन छह आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन मिला है. जिन अधिकारियो को प्रमोशन मिला है. उनमे अधिकारियों में जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश मीणा, साकेत कुमार, रमण कुमार और आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु शामिल हैं. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.  जिसके अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के निजी सचिव आईएएस साकेत कुमार(IAS Saket Kumar) , 2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को सचिव बनाया गया है. वर्तमान में वह गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव थे.

आईएएस रमण कुमार(IAS Raman Kumar) और जनगणना कार्य-सह-नागरिक निबंधन के निदेशक आईएएस एम रामचंदुडु(IAS M Ramachandudu) को सचिव स्तर-वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है. रमण कुमार वर्तमान में वह वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव थे. वहीँ रामचंद्रुडु भारत सरकार के जनगणना कार्य सा नागरिक निबंध में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे,

2000 बैच के अधिकारी आईएएस जितेंद्र श्रीवास्तव(IAS Jitendra Shrivastava) को प्रधान सचिव के स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. वे अभी केंद्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव हैं. 2012 बैच के अधिकारी आईएएस अमित कुमार(IAS Amit Kumar) और आईएएस राजेश मीणा(IAS Rajesh Meena) विशेष सचिव में प्रोन्नति दी गई है. अमित कुमार केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निजी सचिव हैं. राजेश मीणा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में उप निदेशक हैं. 


Tags:    

Similar News