IAS Posting: IAS पोस्टिंग ब्रेकिंग: आईएएस राजेश टोप्‍पो को पदोन्‍नति के साथ मिला विभाग, देखें जीएडी का आर्डर

IAS Posting: आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो का वनवास खत्‍म हो गया है। राज्‍य सरकार ने उन्‍हें पदोन्‍नति देते हुए उन्‍हें विभाग आवंटित कर दिया है।

Update: 2024-07-09 07:45 GMT

IAS Posting: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो को राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नत कर दिया है। टोप्‍पो को सचिव के पद पर पदोन्‍नत करने के साथ ही सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बता दें कि 2018 में प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से ही टोप्‍पो को मंत्रालय में पदस्‍थ कर दिया गया था, लेकिन उन्‍हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। कोविड महामारी के दौरान ओएसडी बनाया गया। राजस्‍व मंडल का सचिव बनाया गया था। राज्‍य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया था।

जीएडी से आज जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 आबंटन वर्ष के अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति के लिए उपयुक्तता का निर्धारण किये जाने के लिये आयोजित छानबीन समिति की बैठक 16.02.2021 में राजेश सुकुमार टोप्पों के संबंध में अपनी अनुशंसा बंद लिफाफे में रखे जाने का निर्णय लिया गया था।

पूर्णविचार उपरांत राज्य शासन द्वारा टोप्पों की पदोन्नति के संबंध में बंद लिफाफे मे की गई अनुशंसा को खोले जाने का निर्णय लिया गया। छानबीन समिति कि बैठक 16.02.2021 में टोप्पों को अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति के लिये योग्य पाया गया है। अवएव अनुशंसा अनुसार राज्य शासन एतद्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के आवंटन वर्ष 2005 बैच के अधिकारी टोप्पो को उनसे कनिष्ठ अधिकारी एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005) के अधिसमय वेतनमान में देय पदोन्नति 01.01.2021 से अधिसमय वेतनमान Pay Matrix Level-14 में पदोन्नत करते हुए सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करता है। यह पदोन्नति इस शर्त पर दी जाती है, कि वे Mid Career Training (Phase-IV) में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।


आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो?

आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस है। वे झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले है। वे 2004 बैच के आईएएस है। वर्तमान में वे जलसंसाधन विभाग के सचिव है।

राजस्व कुमार टोप्पो झारखंड राज्य के रांची जिले के नामकुम गांव के रहनेवाले हैं। उनका जन्म 12 फरवरी 1977 को हुआ है। उनका निकनेम बाबू है। उनके पिता एचईसी के कर्मचारी रहें है। उनके पिता का नाम बिजला टोप्पो है। राजेश टोप्पो चार बहनों के इकलौते भाई है। उनकी तीन बहनें डॉक्टर व एक शिक्षिका हैं। राजेश सुकुमार टोप्पो ने बीए ( हिस्ट्री, मेजर) किया हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:– राजेश सुकुमार टोप्पो ने ग्रेजुएशन में बीए करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2004 यूपीएससी क्रैक कर 2005 बैच के आईएएस बने। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ। राजेश सुकुमार टोप्पो ने 22 अगस्त 2005 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। राजेश सुकुमार टोप्पो ने छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले में पौने चार साल तक लगातार कलेक्ट्री का रिकार्ड बनाया है। फिर राजेश सुकुमार टोप्पो को आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बनाया गया। वे स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव रहे। स्वास्थ्य विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भी रहें। राजस्व मंडल बिलासपुर के सचिव रहें। राजस्व विभाग में भी सचिव की जिम्मेदारी राजेश सुकुमार टोप्पो ने सम्हाली।

राजेश सुकुमार टोप्पो ने जनसंपर्क में भी कई जवाबदारियां सम्हाली हैं।जनसंपर्क विभाग में विशेष सचिव रहें। संवाद के सीईओ राजेश सुकुमार टोप्पो रहे। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त भी रहे। जनसंपर्क विभाग में संचालक भी रहे। सीजी डीपीआर रहें। वर्तमान में वे जलसंसाधन विभाग के सचिव हैं।

Tags:    

Similar News