IAS Nidhi Chhibber Biography in Hindi: आईएएस निधि छिब्बर का जीवन परिचय...

IAS Nidhi Chhibber Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: IAS निधि छिब्बर छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं। वे 1994 बैच की आईएएस है। निधि छिब्बर हरियाणा की रहने वाली है। 2017 से वे केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर है।

Update: 2024-03-30 14:57 GMT

IAS Nidhi Chhibber 

IAS Nidhi Chhibber Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:

रायपुर। निधि छिब्बर छत्तीसगढ़ कैडर की तेजतर्रार आईएएस हैं। वे 1994 बैच की आईएएस है। उनके पति विकासशील भी छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस है। वर्तमान में निधि छिब्बर व उनके पति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। निधि छिब्बर वर्तमान में नीति आयोग की सलाहकार के पद पर है । आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–


Full View


आईएएस निधि छिब्बर छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः हरियाणा की रहने वाली है। उनका जन्म 24 जून सन 1969 को हुआ था। उन्होंने एमए इतिहास की डिग्री लेने के बाद एलएलबी भी की है। उनके पास इंटेलेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स में पीजी डिप्लोमा भी है।

निधि छिब्बर का प्रोफ़ेशनल कैरियर:–

निधि छिब्बर ने 4 सितंबर 1994 को आईएएस की सर्विस ज्वॉइन की हैं। वे छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले की पांच माह तक कलेक्टर रहीं थीं। इसके अलावा निधि छिब्बर सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी रहीं है।

निधि छिब्बर 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं थीं। इससे पहले भी केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय में उन्हें संयुक्त सचिव बनाया गया था। पर राज्य सरकार के द्वारा रिलीव नहीं करने के चलते केंद्र ने उन्हें 5 सालों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु डिबार कर दिया था। इस निर्णय को उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में चुनौती दी थी। कैट का निर्णय उनके पक्ष में आने पर उन्होंने दोबारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन लगाया था। दूसरी बार भी निधि को केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया।

निधि छिब्बर भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रहीं। उन्हें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का 13 मई 2022 को अध्यक्ष बनाया गया था। उनकी नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी। याचिका में हवाला दिया गया था कि शिक्षा के क्षेत्र में 3 वर्षों तक काम करने का पर्याप्त अनुभव निधि के पास नहीं है। जिसमें जवाब पेश करते हुए बताया गया कि उन्होंने निदेशक के कैडर में शिक्षा विभाग में 48 महीने तक काम किया है। इसी माह ( मार्च 2024) में उन्हें नीति आयोग का एडवाइजर बनाया गया।

निधि छिब्बर के जीवन साथी:–

निधि छिब्बर का विवाह छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस विकासशील से हुआ है। उनके पति विकासशील भी 1994 बैच के अफसर हैं। वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं।

Tags:    

Similar News