IAS Tina Dabi News: चर्चित IAS टीना डाबी को मिला प्रमोशन, एक्स हसबैंड भी हुए प्रमोट, जानें दोनों अभी कहाँ है पोस्टेड
IAS Tina Dabi News: राजस्थान की चर्चित अफसर आईएएस अधिकारी टीना डाबी(IAS Tina Dabi) को नए साल पर भजनलाल सरकार ने दोहरी खुशखबरी दी है. सरकार ने नए साल की शुरुआत प्रमोशन देकर की है. 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी को प्रमोशन मिला है.
IAS Tina Dabi News: राजस्थान की चर्चित अफसर आईएएस अधिकारी टीना डाबी(IAS Tina Dabi) को नए साल पर भजनलाल सरकार ने दोहरी खुशखबरी दी है. सरकार ने नए साल की शुरुआत प्रमोशन देकर की है. 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी को प्रमोशन मिला है.
आईएएस टीना डाबी को सीनियर स्केल की ऑफिसर से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पे स्केल पर पदोन्नत किया गया है. इसके अलावा टीना डाबी की बहन आईएएस रिया डाबी(IAS Riya Dabi), जो 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं, उनको भी प्रमोशन मिला है. उन्हें जूनियर पे स्केल से सीनियर पे स्केल में प्रमोट किया गया है. वर्तमान ने राजस्थान के उदयपुर में गिरवा में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में तैनात हैं. प्रमोशन के बाद से दोनों बहनों का वेतनमान बढ़ जाएगा.
कौन है आईएएस टीना डाबी
बता दें आईएएस टीना डाबी राजस्थान की तेज तर्रार अफसरों में गिनी जाती है. टीना डाबी वर्तमान में बाड़मेर की कलेक्टर है. बाड़मेर जिले की कलेक्टर बनने के बाद से टीना डाबी ज्यादा चर्चा में है. टीना डाबी जिले के सुरक्षा, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कार्य कर रही है. जिसके सरकार द्वारा सराहना भी की गयी है. उनके द्वारा चलाए गए 'मरु उड़ान' जैसे अभियानों को खूब सराहना मिल रही है.
टीना डाबी 2016 के बैच की अफसर है. 2016 के बैच में वह टॉपर रही. टॉप करने पर उन्हें अपना पसंदीदा राजस्थान कैडर मिला. टीना डाबी का जन्म 09 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था. आईएएस अधिकारी टीना डाबी का बचपन भी भोपाल में ही बीता हैं. भोपाल स्थित कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने सातवीं तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली से आगे की पढ़ाई की. इसके बाद वो UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गयी. 2015 की यूपीएसएसी की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया था. 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में ही प्रतिष्ठित ऑल-इंडिया रैंक (एआईआर) 1 हासिल किया. उन्हें 2016 बैच मिला था. जिसके चलते अपना पसंदीदा राजस्थान कैडर मिला.
2018 में टीना डाबी ने साथी यूपीएससी टॉपर और आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की. उनके काउंसलिंग के दिन ही उनके बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर ने उन्हें पसंद कर लिया था. उसी दिन शाम को टीना के घर पहुंच गए और उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. टीना ने भी उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. 2 साल तक डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी. टीना अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कश्मीरी बहू लिखती थी और अपने नाम के आगे खान लगाती थी। टीना को राजस्थान कैडर मिला था. उनके पति अतहर आमिर भी राजस्थान कैडर चुनकर एक साथ रहने आ गए थे.
दोनों की जोड़ी देशभर में फेमस हुई थी और दोनों की शादी देशभर में चर्चित रही थी पर टीना और अतहर की शादी सिर्फ 2 साल चली और उन्होंने तलाक के लिए आवेदन दे दिया। इस दौरान टीना ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम लिखना छोड़ दिया था और कश्मीरी बहू का टैग हटा दिया था. 2020 में उन्होंने तलाक के लिए आवेदन दिया था और 2021 में दोनों का सहमति से तलाक हो गया। जिसके बाद अतहर कैडर चेंज कर कश्मीर कर चले गए. वहां उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से निकाह कर लिया. टीना डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे से पिछले साल 22 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली. प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी थी. वह भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं. प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की थी. आईएएस प्रदीप गवांडे जालोर जिला कलेक्टर है.
एक्स हस्बैंड आईएएस अतहर को भी मिला प्रमोशन
टीना डाबी के एक्स हस्बैंड और उनके बैचमेंट आईएएस अतहर आमिर-उल-शफी खान को भी प्रमोशन मिला है. आईएएस अतहर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डेवलपमेंट कमिश्नर हैं. आईएएस अतहर यूपीएससी परीक्षा 2016 में दूसरे स्थान हासिल किया था. महज 23 साल के उम्र् में अतहर ने यह कामयाबी हासिल की थी. अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. आईएएस अतहर आमिर खान ने 12वीं के बाद आईआईटी में एडमिशन ले लिया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्थित आईआईटी मंडी (IIT Mandi) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. टीना डाबी से अलग होने के बाद अतहर ने नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर में कार्यरत महरीन काजी से शादी की.