IAS Mohammad Qaiser Abdulhaque Biography in Hindi: आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुल हक का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुल हक?

IAS Mohammad Qaiser Abdul haque Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुल छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईएएस है। वे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले है। ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी क्रैक कर वे आईएएस बने हैं। वर्तमान में सचिव रैंक के अफसर है।

Update: 2024-04-24 09:18 GMT

IAS Mohammad Qaiser Abdul Haq

( IAS Mohammad Qaiser Abdul haque Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुल हक छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईएएस है। वे मूलतः महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले है। बीएससी करने के बाद यूपीएससी क्रैक किया है। केंद्र में संयुक्त सचिव इंपेनल हो चुके है। वर्तमान में सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर पदस्थ है। आइए जानते है उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा, परिवारिक पृष्ठभूमि:–

मोहम्मद कैसर अब्दुल हक का जन्म 2 जून 1977 को हुआ था। वे मूलतः महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव के रहने वाले है। उनके पिता का नाम अब्दुल हक और माता का नाम शकीरा हक है। उनकी तीन बहने डॉक्टर हैं। उनके दो बड़े भाई शिक्षक और एक बड़े भाई डॉक्टर हैं। अब्दुल भाई– बहनों में सबसे छोटे हैं। वे विज्ञान स्नातक है। उन्होंने साइंस से बीएससी की है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

मोहम्मद अब्दुल कैसर हक के पिता अब्दुल हक और माता शकीरा हक ने अपने सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और शिक्षा का महत्व समझाया। उनकी प्रेरणा के चलते अब्दुल कैसर हक 2006 यूपीएससी निकाल कर 2007 बैच के आईएएस बने। उन्होंने 18 अगस्त 2007 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की।

उनकी पहली पदस्थापना छत्तीसगढ़ में वर्ष 2008 में हुई। हुए रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बीजापुर कलेक्टर व कोरबा जिले के कलेक्टर रह चुके है। सर्व शिक्षा अभियान के महाप्रबंधक रायपुर रहे हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में विशेष कर्तव्यथ अधिकारी रहे हैं। सचिव वाणिज्य उद्योग विभाग तथा राज्य निर्वाचन आयोग में भी सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आयुक्त महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग, के अलावा चिकित्सा शिक्षा सचिव रह चुके हैं।

विशेष सचिव ऊर्जा के पद पर रहने के अलावा छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद पर रहे हैं। इस दौरान राज्य सरकार की नीति " पॉवर फॉर ऑल" को साकार कर सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली पहुचाने में केसर की भूमिका महत्वपूर्ण है। वह केंद्र में भी संयुक्त सचिव इंपेनल हो चुके हैं। वर्तमान में मोहम्मद कैसर अब्दुल हक सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर है।

Tags:    

Similar News