IAS Manish Ranjan Biography in Hindi: आईएएस मनीष रंजन का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है झारखंड कैडर के आईएएस मनीष रंजन?

IAS Manish Ranjan Biography, Hindi, Age,wiki, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस मनीष रंजन झारखंड कैडर के 2002 बैच की आईएएस अफसर है. वे बिहार के सारण जिले रहने वाले हैं. वर्तमान में मनीष रंजन वर्तमान में झारखण्ड में भू-राजस्व सड़क व भवन निर्माण विभाग के सचिव हैं

Update: 2024-06-03 10:23 GMT

IAS Manish Ranjan Biography

(IAS Manish Ranjan Biography, Hindi, Age,wiki, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth)

एनपीजी। आईएएस अधिकारी डॉ. मनीष रंजन झारखंड कैडर के 2002 बैच के आईएएस अफसर हैं. वर्तमान में मनीष रंजन वर्तमान में झारखण्ड में भू-राजस्व सड़क व भवन निर्माण विभाग के सचिव हैं. इसके अलावा मनीष रंजन एक लेखक भी हैं. उनकी सिविल सर्विसेज की कई किताबें उनकी पब्लिश में हो चुकी है. जिन्हे लोगों से खूब सराहना मिली है. डॉ मनीष रंजन देश के सर्वश्रेष्ठ आईएएस अधिकारियों में एक माने जाते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.... 

जन्म और शिक्षा 

आईएएस डॉ. मनीष रंजन का जन्म 10 जुलाई 1975 को हुआ है. वे बिहार के सारण जिले रहने वाले हैं. डॉ मनीष रंजन बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने झारखंड के लातेहार ज़िले के नेतरहाट विद्यालय से प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पूरी की. उसके बाद पटना कॉलेज से दसवीं बोर्ड और इंटर की पढ़ाई की. मनीष रंजन बिहार बोर्ड और इंटर परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं. 

उच्च शिक्षा 

मनीष रंजन ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. समाजशास्त्र में वे टॉपर रह चुके हैं. साथ ही कॉलेज के दौरान उनकी नाटकों में काफी रुचि रही है. कॉलेज लाइफ में मनीष रंजन ने कई नाटकों में किया. वहीँ ग्रामीण विकास में उनकी शुरू से ही काफी रूचि रही है. उन्होंने गुजरात स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया. 

2007 में डॉक्‍टरेट की उपाधि 

मनीष रंजन ने आईएएस अधिकारी बनने के बाद भी उन्होंने पढाई जारी रखा. उन्होंने आईएएस बनने के बाद 2007 में प्रबंधन और वाणिज्य विषय में झारखंड के चर्चित रांची यूनिवर्सिटी से शोध पूरा किया और पीएचडी की डिग्री हासिल की. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड, जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी, अमेरिका, फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, जर्मनी, इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, तुरीन, इटली एवं कोरिया डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, दक्षिण कोरिया में अध्ययन किया.

प्रोफेशनल कैरियर

मनीष रंजन ने साल 2002 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की. वे कई सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं. मनीष रंजन खूंटी और हजारीबाग समेत कई जिलों में उपायुक्त रह चुके हैं. साल 2015 से लेकर साल 2017 तक माध्यमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निदेशक रहे हैं. मनीष रंजन झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव रह चुके हैं. वर्तमान में झारखण्ड में भू-राजस्व सड़क व भवन निर्माण विभाग के सचिव हैं. 

पुरस्कार

आईएएस अधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मनरेगा उत्कृष्टता पुरस्कार, निर्मल ग्राम पुरस्कार जैसे अवार्ड से कई बार सम्मनित किया जा चूका है. साल 2007 में राष्ट्रपति ने मनीष को लातेहार के अलौदिया पंचायत को प्रथम पूर्ण स्वच्छ पंचायत बनाने हेतु पुरस्कृत किया था. साल 2008 और 2009 में देवघर एवं पाकुड़ में मनरेगा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था. आईएएस अधिकारी डा. मनीष रंजन को साल 2022 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में आयोजित 16वें मिड करियर ट्रेनिंग के फेज फोर में 94 आईएएस अधिकारियों में से डायरेक्टर गोल्ड मेडल और ट्रेनिंग में पहला स्थान मिला था. 

बेस्टसेलर लेखक हैं आईएएस डॉ मनीष रंजन

इसके अलावा आईएएस डॉ मनीष रंजन एक बेहतरीन और बेस्टसेलर लेखक भी है. उनकी आधा दर्जन से अधिक पुस्तक पब्लिश भी हो चुकी है. सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मनीष रंजन की किताब बेहद उपयोगी है. डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग, संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल, CSAT खंड एक , CSAT खंड दो, झारखंड का सामान्य ज्ञान ये किताबें उनकी चर्चित किताबें हैं.

Tags:    

Similar News