IAS IPS Transfer News: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस - आईपीएस समेत 26 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट
IAS IPS Transfer News: उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही 10 आईपीएस का भी ट्रांसफर हुआ है.

IAS IPS Transfer News
IAS IPS Transfer News: उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही 10 आईपीएस का भी ट्रांसफर हुआ है. इसके अलावा पीसीएस अधिकारी के तबादले हुए हैं.
13 आईएएस के तबादले

इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस युगल किशोर पंत(IAS Jugal Kishore Pant) को सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति के साथ भाषा की जिम्मेदारी दी गयी है. अपर सचिव आईएएस सोनिका(IAS Sonika) को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है. अपर सचिव आईएएस रीना जोशी(IAS Reena Joshi) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीँ, अपर सचिव आईएएस आनंद श्रीवास्तव(IAS Anand Shrivastava) से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का प्रभार वापस ले लिया गया है. आईएएस आनंद श्रीवास्तव को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. अपर सचिव आईएएस मनुज गोयल(IAS Manuj Goyal) से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण, निदेशक रीप का दायित्व हटा दिया गया है. वह सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा का प्रभार देखेंगे.
अपर सचिव आईएएस हिमांशु खुराना(IAS Himanshu Khurana) को वित्त का प्रभार दिया गया है. अपर सचिव आईएएस निकिता खंडेलवाल(IAS Nikita Khandelwal) को प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही उनसे ग्राम्य विकास व निदेशक शहरी विकास का दायित्व वापस ले लिया गया है. अपर सचिव आईएएस अभिषेक रुहेला(IAS Abhishek Ruhela) कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
दस आईपीएस के ट्रांसफर

आईएएस के अलावा दस आईपीएस के ट्रांसफर किये गए हैं. आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल(IPS Riddhim Agarwal) को कुमाऊं का आईजी नियुक्त किया गया है. उनसे विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी वापस ली गयी है. कुमाऊं के आईजी रहे आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे. निदेशक यातायात आईपीएस अरुण मोहन जोशी(IPS Arun Mohan Joshi) को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है.
आईजी आईपीएस एनएस नपल्च्याल (IPS NS Napalchal) को सीआईडी हटाकर निदेशक यातायात का कार्यभार सौंपा गया है. आईपीएस अनन्त शंकर ताकवाले(IPS Anant Shankar Takwale) को पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल नियुक्त किया गया है. इसी तरह आईपीएस अरुणा भारती(IPS Aruna Bharti) को अपर पुलिस अधीक्षक, चारधाम यात्रा प्रबंधन, आईपीएस जगदीश चन्द्र(Jagdish Chandra IPS) को अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, और आईपीएस लोकजीत सिंह(IPS Lokjit Singh) को अपर पुलिस अधीक्षक, जीआरपी बनाया गया है.