IAS IPS Promotion News: नए साल में अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, आईएएस - आईपीएस समेत 73 अफसर हुए प्रमोट, देखें लिस्ट
IAS IPS Promotion News: नए साल की शुरुआत में ही राजस्थान सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. 28 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है.
IAS IPS Promotion News: नए साल की शुरुआत में ही राजस्थान सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. 28 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में अलग अलग आदेश जारी किया है. एक जनवरी से यह आदेश लागू होगा.
जिसके अनुसार, जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस भास्कर ए सावंत(IAS Bhaskar A Sawant), पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस प्रवीण गुप्ता(IAS Praveen Gupta) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नत किया गया है. वहीँ आईएएस टीना डाबी(IAS Tina Dabi) को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन मिला है.
आईएएस अतहर अल शफी खान(IAS Athar Al Shafi Khan), आईएएस जसमीत सिंह संधू(IAS Jasmeet Singh Sandhu), आईएएस अमित यादव(IAS Amit Yadav), प्रताप सिंह(IAS Pratap Singh), डॉ. मंजू(IAS Dr. Manju), आईएएस रविंद्र गोस्वामी(IAS Ravindra Goswami), रोहिताश्व सिंह तोमर(Rohitashv Singh Tomar), आईएएस अर्तिका शुक्ला(IAS Artika Shukla) को वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है.
2012 बैच के आईएएस टीकमचन्द बोहरा(IAS Tikamchand Bohra) विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग बने है. आईएएस सिद्धार्थ सिहाग(IAS Siddharth Sihag) प्रमोट होकर शिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान बने है. आईएएस विश्राम मीणा (IAS Vishram Meena) आयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) बने है. आईएएस कुमार पाल गौतम (2009), आयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग बनाए गए है.
ये आइपीएस पदोन्नत
प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला से मुख्य सचिव वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं। मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला में, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा सुपरटाइम में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं.
टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा पदोन्नति), जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है. गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविन्द्र को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है.
आईएफएस अफसरों का प्रमोशन