IAS CR Prasanna Biography in Hindi: आईएएस सीआर प्रसन्ना का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सीआर प्रसन्ना?

IAS CR Prasanna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस सीआर प्रसन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईएएस हैं। वे तमिलनाडु के रहने वाले है। वर्तमान में वे सचिव रैंक के अफसर है।

Update: 2024-04-19 13:14 GMT

( IAS CR Prasanna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। सीआर प्रसन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईएएस हैं। मूलतः वो तमिलनाडु के रहने वाले है। महत्वपूर्ण पदों पर रहे सीआर प्रसन्ना वर्तमान में सहकारिता विभाग के सचिव है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

सीआर प्रसन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईएएस अफसर है। वे मूलतः तमिलनाडु के रहने वाले है। उनका जन्म 4 जून 1976 को हुआ है। उन्होंने एमवी साइंस ( डेयरी साइंस) की डिग्री ली है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

सीआर प्रसन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईएएस है। उन्होंने 2005 यूपीएससी निकाला और उन्हें 2006 बैच तथा छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ। वे धमतरी जिले के कलेक्टर रहें। राज्य के चिकित्सा विभाग के विशेष सचिव रहे। सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, सचिव कौशल विकास विभाग रहें है। ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं विकास संस्थान के महानिदेशक रहे। वर्तमान में सीआर प्रसन्ना सहकारिता विभाग के सचिव है।

Tags:    

Similar News