IAS Anbalagan P Biography in Hindi: छत्तीसगढ़ के आईएएस अंबलगन पी की जीवनी
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अंबलगन पी तमिलनाडू के रहने वाले हैं। 2004 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस सलेक्ट हुए। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला।
IAS Anbalagan P Biography in Hindi: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अंबलगन पी तमिलनाडू के रहने वाले हैं। 2004 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस सलेक्ट हुए। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। छत्तीसगढ़ में वे कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।
शैक्षणिक योग्यता-श्रीरामकृष्ण मिशन विद्यालय से उन्होंने हायर सेकेंड्री स्कूल कोयंबटूर से स्कूली शिक्षा
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी, एमएससी इन अप्लाइड माइक्रोलॉजी
आईएएस बैच-2004
पत्नी-अलरमेल मंगई डी 2004 बैच की आईएएस
सिकरेट्री-2019 में सिकरेट्री प्रमोट हुए।
पोस्टिंग-अंबलगन पी दंतेवाड़ा, कोरिया और बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ रहे। उसके बाद जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे। माईनिंग डायरेक्टर के साथ ही वे स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के एमडी रहे। इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर जनसपंर्क, एमडी मार्कफेड। माईनिंग सिकरेट्री, पीएई सिकरेट्री। फिलहाल वे सिकरेट्री जल संसाधन, संस्कृति और पर्यटन हैं।
उनकी पत्नी अलरमेल मंगई सूबे की फायनेंस सिकरेट्री के साथ ही कमिश्नर और सिकरेट्री नगरीय प्रशासन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं।