IAS Amrit Lal Meena: आईएएस अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के मुख्य सचिव, संभाल चुके हैं कई बड़े पद

IAS Amrit Lal Meena:आईएएस अमृतलाल मीणा(IAS Amritlal Meena) बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव नियुक्त किये गए है.

Update: 2024-08-31 10:50 GMT

IAS Amrit Lal Meena: पटना: केंद्र में सेवा दे रहे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा वापस अपने मूल कैडर बिहार वापस आ गए है. आईएएस अमृतलाल मीणा(IAS Amritlal Meena) बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव नियुक्त किये गए है. अमृतलाल मीणा केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव के पद पर काम कर रहे थे. वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार को रिटायर हो रहे. अब उनकी जगह अमृतलाल मीणा को मुख्य सचिव होंगे.




 


शुक्रवार काे बिहार सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना को उनके मूल कैडर बिहार में वापस भेजने की मंजूरी देदी है. 

Tags:    

Similar News