IAS Amrit Lal Meena Biography in Hindi: आईएएस अमृत लाल मीणा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा?...

IAS Amrit Lal Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस अमृत लाल मीणा बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस हैं। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रह चुके अमृत लाल मीणा को बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर पदस्थ थे।

Update: 2024-09-01 09:10 GMT

( IAS Amrit Lal Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। अमृतलाल में बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मूलतः राजस्थान के करौली के रहने वाले हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा करेक्ट की है। उन्हें पूर्व सीएम लालू प्रसाद के साथ वर्तमान सीएम नीतीश कुमार का भी खास माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अफसरों में भी अमृतलाल मीणा का नाम शुमार होता है। वर्तमान में वे केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति में थे। उन्होंने ब्रजेश मेहरोत्रा की जगह ली है। आइए जानते है उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

अमृतलाल मीणा का जन्म 15 अगस्त 1965 को हुआ है। हुए राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक ग्रेट डाबरा गांव के रहने वाले हैं। अमित लाल के पिता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। अमृतलाल ने अपने गांव से ही आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की। फिर नौवीं से 12वीं की पढ़ाई गंगापुर सिटी से की। इसके बाद जयपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। फ्री यूपीएससी क्रैक कर 1989 बैच के आईएएस बने।

अमृतलाल मीणा कल कर भाई वह एक बहन है उनके अलावा उनके बाकी तीन अन्य भाई भी सरकारी नौकरी करते हैं जबकि बहन हाउसवाइफ है उनके बहनोई दिल्ली में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। उनके एक भाई बिहार पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। सब सभी भाई बहनों में अमृतलाल सबसे बड़े हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

बिहार कैडर के आईएएस अमृत लाल मीणा ने 21 अगस्त 1989 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वे बेगूसराय के एसडीओ बने। उनकी दूसरी पोस्टिंग सीतामढ़ी में हुई। अमृत लाल मीणा ने मुज़फ्फरपुर, सिवान,नालंदा, भोजपुर, गया, मुजफ्फरपुर जिलों के कलेक्टर रहें। 28 जुलाई 2004 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। इस दौरान 2012 तक ग्रामीण विकास विभाग, फूड प्रोसेसिंग में पदस्थ रहें। 1 अप्रैल 2012 को वापस लौटे और नगर विकास एवं विकास विभाग के सचिव बने। 1 अप्रैल 2014 को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बने। 2015 को फिर से नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया। 8 अप्रैल 2016 को अमृत लाल मीणा नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव बने। फिर प्रमोशन में एडिशनल चीफ सेकेट्री बने। फरवरी 17 से लेकर सितंबर 2021 तक पथ निर्माण विभाग में पदस्थ रहे।

दस सितंबर 2021 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर फिर से चले गए। जहां अक्टूबर 2022 तक कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रमोशन का इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के स्पेशल सेकेट्री रहे। 1 नवंबर 2022 से कोयला सचिव रहे। डेपुटेशन से वापस बुलाने के बाद राज्य सरकार ने अगले ही दिन उन्हें बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News