IAS Amit Agarwal Biography in Hindi: आईएएस अमित अग्रवाल का जीवन परिचय ( जीवनी ), जानिए अमित अग्रवाल कौन हैं?...
IAS Amit Agarwal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईएएस अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अफसर हैं। छत्तीसगढ़ में कई जिलों में कलेक्टर व विभागों में सचिव रहने वाले अमित अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर युनिक आइडेंटीफिकेशन ऑफ इंडिया ( यूआईडीएआई) के सीईओ हैं।
IAS Amit Agarwal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी की थी। मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ में कई पदों पर रहने के अलावा वह केंद्र सरकार में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वर्तमान में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ हैं।
जन्म और शिक्षा:–
आईएएस अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अफसर है। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 27 जून 1970 को हुआ था। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
आईएएस अमित अग्रवाल अग्रवाल ने मध्यप्रदेश कैडर चुना था। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अमित अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। कई जिलों में कलेक्ट्री करने के अलावा अमित अग्रवाल राज्य सरकार में वित्त सचिव और वाणिज्य कर और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव रहें है।
दिसंबर 16 से अमित है केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर:–
दिसंबर 16 से अमित अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अमित अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव रह चुके हैं। इसके बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे।
आईटी मंत्रालय में कार्यरत रहने के दौरान अग्रवाल नवाचार प्रयासों के साथ-साथ डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक के विकास में भी शामिल थे।
अमित अग्रवाल 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने सोमवार, 19 जून 2023 को यूआईडीएआई के CEO का पद संभाला। नवंबर 23 में अमित अग्रवाल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति 1 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई थी
जानिए क्या है UIDAI:–
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी कि यूआईडीएआई भारत सरकार की एक एजेंसी है। आधार अधिनियम, 2016 के तहत यूआईडीएआई स्थापित किया गया। इसका मकसद यूआईडी द्वारा दोहरी और फर्जी पहचान को समाप्त करना था।
यूआईडीएआई देश के सभी नागरिकों के लिए आधार के रूप में यूआईडी बनाने के लिए एक वैधानिक निकाय है, जो हमें 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार कार्डड जारी करता है।संचालन और प्रबंधन समेत सभी आधार नामांकन और प्रमाणीकरण के लिए संगठन है।