IAS Transfer News 2025: एक साथ 31 आईएएस अफसरों का तबादला, CM के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer News 2025: हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है. गुरुवार को राज्य की नायब सैनी सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 31 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
IAS Transfer News
IAS Transfer News 2025: हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है. गुरुवार को राज्य की नायब सैनी सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 31 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही 5 HCS अफसरों इधर से उधर किया है.
तबादले को लेकर हरियाणा के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, एडिशनल चीफ सेक्टरी, प्रिंसिपल सेक्टरी स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है. आईएएस राजशेखर वुंडरू(IAS Rajasekhar Vundru) को हरियाणा सरकार के फिशरीज़ डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीँ आईएएस विनीत गर्ग(IAS Vineet Garg) को हरियाणा सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. उनके पास उच्च शिक्षा विभाग व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार रहा है.
सीएमओ में तैनात मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव आईएएस साकेत कुमार(IAS Saket Kumar) की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. उन्हें विकास एवं पंचायत विभाग व हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त की जिम्मेदारी दी है. आईएएस विजयेंद्र कुमार(IAS Vijayendra Kumar) को सहकारिता व कार्मिक (नियुक्तियां) विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा आर्य बोर्ड का विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है.
श्रम विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस राजीव रंजन(IAS Rajiv Ranjan) को वर्तमान प्रभार के साथ युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस डी सुरेश(IAS D Suresh) को रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली व खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. आईएएस मोहम्मद शाईन(IAS Mohd Shine) को मौजूदा प्रभार के साथ वित्त विभाग -1 का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया है.
इसी तरह आईएएस अमनीत पी कुमार(IAS Amneet P Kumar) को फ्यूचर विभाग, नागरिक उड्डयन व विदेश सहकारिता विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है. आईएएस सीजी रजनी कंथन(IAS CG Rajini Kanthan) को मानव संसाधन विभाग का आयुक्त एवं सचिव, सामान्य प्रशासन का सचिव, सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया है. आईएएस आशिमा बराड़(IAS Ashima Barar) को हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग व वित्त विभाग -11 का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया है.
आईएएस अमित कुमार अग्रवाल(IAS Amit Kumar Agarwal) को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व सूचना, जनसंपर्क विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया है. आईएएस संजीव वर्मा(IAS Sanjeev Verma) को अंबाला का कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस संजीव वर्मा के पास खेल विभाग के सचिव व निदेशक का पद भी रहेगा.
देखें ट्रांसफर लिस्ट