DSP Kalpana Verma Biography in Hindi: कौन हैं छत्तीसगढ़ की महिला DSP कल्पना वर्मा? जानिए पूरी Biography और 2.5 करोड़ ठगी विवाद का सच
DSP Kalpana Verma Biography in Hindi: DSP Kalpana Verma की पूरी जीवनी हिंदी में पढ़ें– उनकी पोस्टिंग, करियर, विवाद और 2.5 करोड़ ठगी केस से जुड़ी पूरी जानकारी।
DSP Kalpana Verma Biography in Hindi: छत्तीसगढ़ पुलिस की युवा महिला अधिकारी DSP कल्पना वर्मा इन दिनों गंभीर विवाद में घिरी हुई हैं। रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने उन पर “लव ट्रैप” में फंसाकर करीब 2.5 करोड़ रुपये, लग्जरी कार, डायमंड रिंग और महंगे गहने हड़पने के आरोप लगाए हैं। इस शिकायत के बाद खाकी वर्दी की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि DSP कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताते हुए सिरे से खारिज किया है। मामला अब जांच एजेंसियों के संज्ञान में है।
DSP Kalpana Verma Biography प्रोफाइल (Profile)
- नाम: कल्पना वर्मा
- पद: DSP, छत्तीसगढ़ पुलिस
- बैच: 2016–17
- वर्तमान पोस्टिंग: दंतेवाड़ा
- सेवा क्षेत्र: रायपुर, ATS, दंतेवाड़ा
- स्थिति: जांच जारी
कब और कैसे बनीं DSP कल्पना वर्मा?
कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की 2016-17 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने 2016-17 में ही राज्य पुलिस सेवा जॉइन की थी। शुरुआती पोस्टिंग के दौरान वे रायपुर में CSP माना थाना और ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) से जुड़ी रहीं। इसके बाद उन्हें विभिन्न जिलों में DSP (Deputy Superintendent of Police) के पद पर तैनाती मिली। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग नक्सल प्रभावित संवेदनशील जिला दंतेवाड़ा में DSP के रूप में बताई जा रही है। उनके शुरुआती जीवन, जन्मतिथि, शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर कोई विस्तृत सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
शिक्षा (Education)
कल्पना वर्मा की शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी सार्वजनिक रूप से कोई प्रमाणित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। वह 2016–17 बैच की राज्य पुलिस सेवा अधिकारी हैं, जिससे यह पता चलता है कि उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयन प्राप्त किया था।
पुलिस सेवा करियर (Police Career)
कल्पना वर्मा ने वर्ष 2016–17 में छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा जॉइन की। उनकी शुरुआती पोस्टिंग रायपुर में CSP माना थाना के अंतर्गत हुई। इसके बाद वे ATS (Anti Terrorist Squad) से भी जुड़ी रहीं। समय के साथ उन्हें कई जिलों में DSP पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्तमान में वे दंतेवाड़ा जैसे अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले में DSP के रूप में तैनात हैं। उनकी पहचान एक एक्टिव महिला अधिकारी के रूप में रही है और रायपुर से लेकर बस्तर संभाग तक उनकी पोस्टिंग लगातार चर्चा में रही है।
पारिवारिक जानकारी (Family Background)
DSP कल्पना वर्मा के परिवार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं है। हालांकि हालिया विवाद में उनके भाई का नाम सामने आया, जिन पर होटल व्यवसाय से जुड़ा होने का आरोप लगाया गया, जिसकी जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी रही हैं सुर्खियों में (Earlier Controversies)
कांग्रेस शासनकाल के दौरान एक वायरल फोटो के कारण कल्पना वर्मा सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थीं, जिसमें वह एक ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान मोबाइल में व्यस्त नजर आई थीं। उस समय उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी और वह सुर्खियों में आई थीं।
2025 का बड़ा विवाद: 2.5 करोड़ की ठगी का आरोप
साल 2025 में रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायत के अनुसार उन्होंने “लव ट्रैप” के जरिए उनसे:
- ₹2 करोड़ नकद
- एक लग्जरी कार
- ₹12 लाख की डायमंड रिंग
- ₹5 लाख के सोने के गहने
- ₹1 लाख का ब्रेसलेट
DSP कल्पना वर्मा का पक्ष
DSP कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा, बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी।
भाई के नाम पर भी करोड़ों की वसूली का आरोप
इस पूरे विवाद में कल्पना वर्मा के भाई का नाम भी सामने आया है। बिजनेसमैन दीपक टंडन का दावा है कि उनके भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने भी करोड़ों रुपये वसूले गए। रिपोर्ट्स में भाई का नाम कथित तौर पर होटल रजिस्ट्रेशन से जोड़ा जा रहा है, जिसकी भी जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं कल्पना वर्मा
DSP कल्पना वर्मा पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा और भाजपा के कुछ नेता ज्ञापन देने पहुंचे थे, जबकि कल्पना वर्मा मोबाइल में व्यस्त नजर आई थीं। इस फोटो से वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। 2017 बैच की अधिकारी होने के बावजूद रायपुर से दंतेवाड़ा तक उनकी पोस्टिंग हमेशा चर्चा में रही है।
बिजनेसमैन का आरोप: ‘लव ट्रैप’ में फंसाकर 2.5 करोड़ की ठगी
दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाना, रायपुर में दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है कि वर्ष 2021 में एक मित्र के माध्यम से उनकी कल्पना वर्मा से मुलाकात हुई। इसके बाद लगातार फोन कॉल, होटल में मुलाकात, देर रात वीडियो कॉल और व्यक्तिगत संबंधों का सिलसिला शुरू हुआ। आरोप है कि इसी दौरान कल्पना वर्मा ने अलग-अलग बहानों से नकद 2 करोड़ रुपये, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने, 1 लाख का ब्रेसलेट और होटल प्रॉपर्टी के कागजात अपने नाम करा लिए। कुल मिलाकर 2.5 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप लगाया गया है।
दीपक का यह भी दावा है कि उन पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाया गया, और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वर्दी का रौब दिखाकर धमकाया गया। उन्होंने व्हाट्सएप चैट्स को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपने की बात कही है और यह भी आरोप लगाया है कि कल्पना वर्मा के कई आला पुलिस अधिकारियों से करीबी संबंध हैं, जिसके कारण वे बेखौफ होकर धमकियां देती रहीं।
DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को बताया झूठा
DSP कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा है कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक और व्यक्तिगत साजिश है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में शिकायत, लेनदेन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।
अब जांच पर टिकी निगाहें
यह मामला पुलिस महकमे और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ एक बिजनेसमैन के गंभीर आर्थिक और मानसिक शोषण के आरोप हैं, तो दूसरी तरफ एक महिला पुलिस अधिकारी की साख और करियर दांव पर है। आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट और कोर्ट की कार्रवाई इस मामले की दिशा तय करेगी।