DRM Raipur: रायपुर मंडल में नए डीआरएम: दयानंद बने रायपुर रेल मंडल के प्रबंधक

DRM Raipur:

Update: 2025-01-02 14:02 GMT

DRM Raipur: रायपुर। आईआरटीएस अफसर दयानंद ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण किया। दयानंद 1997 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस -IRTS) के अधिकारी हैं। दयानंद इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे - कोलकाता में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट एवं मार्केटिंग (सीसीएम -एफएम) (CCM/FM) के पद पर कार्यरत थे।

दयानंद का 01 जनवरी, 2025 रायपुर आगमन हुआ, सीधे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर रायपुर रेल मंडल के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं पूर्व मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के साथ औपचारिक भेंट करने के पश्चात कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। दयानंद ने सभी कर्मचारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी साथ ही उत्साह उमंग एवं विश्वास के साथ कार्य कर जनता एवं राष्ट्र सेवा के लिए आह्वान किया।

दयानंद को भारतीय रेलवे के प्रमुख मंडलों में धनबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्य एवं माल लदान कार्य के गहन अनुभव के साथ कोलकाता महानगर में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद अपनी रेल सेवा के दौरान पूर्व रेलवे - हावड़ा, पूर्व मध्य रेलवे - हाजीपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे- हावड़ा में पदस्थ रहे। पूर्व मध्य रेलवे-हाजीपुर ज़ोन के धनबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर, सोनपुर, मंडलो में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं पूर्व मध्य रेलवे - हाजीपुर ज़ोन में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट एवं मार्केटिंग) और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) एवं पूर्व रेलवे - हावड़ा में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट एवं मार्केटिंग) पदों पर पदस्थ रहें हैं ।

अपनी कार्यशैली के लिए कई बार रेलवे से पुरस्कृत हुए हैं। इनसीड (आईएनएसईएडी –INSEAD) बहु-परिसर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्कूल और अनुसंधान संस्थान से मलेशिया एवं सिंगापुर में ट्रेनिंग हुई है एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट ट्रेनिंग भी की है। सांस्कृतिक क्षेत्र में मंडल स्तर पर टीम का नेतृत्व किया है यह पर्यावरण प्रेमी भी है इन्हें हॉर्टिकल्चर में विशेष रुझान है साथ ही खेलकूद गतिविधियों में भी विशेष योगदान रहा है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा रांची में सेंट जेवियर स्कूल से हुई है। स्नातकोत्तर शिक्षा किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली में हुई है ।

मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर परिचय प्राप्त किया एवं मंडल में चल रहे कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली । यात्री सुविधाओ मे वृद्धि करने, माल- लदान को बढ़ाने, राजस्व आय बढ़ाने, ट्रेनों की संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, परिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया ।

Tags:    

Similar News