IPS Transfer News: एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, किन्हें कहाँ भेजा गया, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: दिल्ली बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

Update: 2025-03-26 05:01 GMT
IPS Transfer News: एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Delhi IPS Transfer

  • whatsapp icon

IPS Transfer News: दिल्ली बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें भारतीय पुलिस सेवा और दानिप्स के अधिकारी शामिल है. गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. 

जारी आदेश के अनुसार, पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात 28 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी देवतोष कुमार सुरेंद्र सिंह(IPS Devtosh Kumar Surendra Singh) को डीसीपी से प्रमोट करके एडिशनल सीपी बना बनाया गया है. एसीपी आईपीएस पीयूष जैन(IPS Piyush Jain) को प्रमोशन मिला है. उन्हें पीयूष जैन एडिशनल डीसीपी वेस्ट बनाया गया है. 

एसीपी आईपीएस मनोज कुमार मीना(IPS Manoj Kumar Meena) प्रमोट कर एडिशनल डीसीपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस प्रशांत चौधरी(IPS Prashant Choudhary) एसीपी से अब एडिशनल डीसीपी बन गए हैं. एसीपी आईपीएस रिद्धिमा सेठ(IPS Riddhima Seth) को भी प्रमोशन मिला है. उन्हें एडिशनल डीसीपी बना दिया गया है. आईपीएस नूपुर प्रसाद(IPS Nupur Prasad) को एडिशनल सीपी से ज्वाइंट सीपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस प्रशांत चौधरी(IPS Prashant Choudhary) एसीपी से अब एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस पटेल नीरव कुमार(IPS Patel Nirav Kumar) एसीपी से एडिशनल डीसीपी बन गए हैं. 

इसी तरह आईपीएस शरत कुमार सिन्हा(IPS Sharat Kumar Sinha) को एडिशनल सीपी सामान्य प्रशासन बनाया गया है. 2014 बैच की आईपीएस आकांक्षा यादव(IPS Akansha Yadav) को डीसीपी सिक्यूरिटी बनाया गया है. आईपीएस बी शंकर जैसवाल(IPS B. Shanker Jaiswal) को ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज नियुक्त किया गया है. वहीँ आईपीएस परमादित्य(IPS Paramaditya) को ज्वाइंट सीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. आईपीएस विक्रमजीत सिंह(IPS Vikramjit Singh) को ज्वाइंट सीपी सिक्यूरिटी की जिम्मेदारी मिली है. 

देखें पूरी लिस्ट




 



 




Tags:    

Similar News