कोरोना की संभावित लहर से निपटने कलेक्टर सौरभ कुमार ने ली महत्वपूर्ण बैठक।

Update: 2021-12-29 09:19 GMT

रायपुर 29 दिसम्बर 2021 कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज कोविड की संभावित लहर से बचाव के लिए ज़िले में की जा रही तैयारियों के संबंध में बैठक ले कर व्यापक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने 15-18 साल के बच्चों के लिए जनवरी माह से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में स्कूलों को सूची तैयार करने और स्वास्थ्य विभाग को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश भी इस बैठक में दिए हैं॥इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, ज़िला पंचायत के सी ई ओ मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल सहित ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी शामिल थे ।

इस महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना जाँच में तेज़ी लाने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है ॥इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने आवश्यक मानव संसाधन के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने के लिए भी कहा।कोरोना की संभावित लहर का सामना करने सभी निजी अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों और आक्सीजन सुविधा की संपूर्ण अद्यतन जानकारी तैयार रखने के निर्देश भी उन्होंने सी एम एच ओ को दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्र के सभी आक्सीजन प्लांट का भौतिक सत्यापन कर सुनिश्चित करे कि सभी संयंत्र चालू हालत में रहे॥शहरी क्षेत्र में उन्होंने नगर निगम आयुक्त से तीन भवनों का चिन्हांकन के निर्देश दिए हैं, जहां आवश्यकतानुरूप कोरंटिन करने उपयोग में लाया जा सके ॥ उन्होंने आगे यह भी कहा है कि जिन क्षेत्र में मरीज़ों की संख्या अधिक मिले , ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए जाए॥

बैठक में कलेक्टर ने बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर सूची तैयार करने और रोस्टर के जरिए टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।इस संबंध में ज़िला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा है॥ इसी तरह गोबरा नवापारा और खरोरा चिकित्सालय में ट्रान्स्फ़ॉर्मर स्थानांतरण हेतु सी एस ई बी से प्रस्ताव प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमएचओ को बैठक के दौरान दिए॥ बैठक में कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, ज़िला टीकाकरण अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे l

Tags:    

Similar News