Chhattisgarh Tehsildar News: 5 लाख रिश्वत की डिमांड! तहसीलदार से जमीन की रजिस्ट्री के लिए पांच लाख की सौदेबाजी, देखिये वायरल वीडियो...
Chhattisgarh Tehsildar News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तहसीलदार के पांच लाख रिश्वत का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसीलदार से आवेदक बोल रहा कि साहब पांच लाख रुपए बहुत ज्यादा है।

Chhattisgarh Tehsildar News: रायपुर। दंतेवाड़ा के एक तहसीलदार का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें तहसीलदार से किसी कंपनी का आदमी जमीन की रजिस्ट्री करने डील कर रहा है। दरअसल, दंतेवाडा में पंजीयन विभाग का अधिकारी नहीं है। जहां पंजीयन विभाग के अधिकारी पोस्ट नहीं होते, वहां तहसीलदार या डिप्टी कलेक्टर को पंजीयन का प्रभार दे दिया जाता है।
दंतेवाड़ा तहसीलदार के पास किसी कंपनी का कोई नुमाइंदा आया है। उसकी जमीन सुकमा में है मगर वह दंतेवाड़ा में रजिस्ट्री कराना चाहता है। वीडियो में तहसीलदार बोल रहे...आप सुकमा ही चले जाओ, आपका 25 हजार बच जाएगा। ज्ञात हो कि सरकार ने जिस तहसील क्षेत्र में जमीन या घर है, उसी क्षेत्र के पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने का नियम बना दिया है। इससे बाहर कराने पर 25 हजार रुपए अतिरिक्त लगता है।
रजिस्ट्री के लिए सौदे के दौरान क्लायंट की आवाज सुनाई पड़ रही कि पांच लाख बहुत ज्यादा हो जाएगा, इतना तो नहीं हो पाएगा। इस वायरल वीडियो की एनपीजी न्यूज पुष्टि नहीं करता। मगर सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...