Chhattisgarh Rera Chairman: पूर्व IFS संजय शुक्ला ने संभाला रेरा चेयरमैन का पदभार

Update: 2023-05-01 11:14 GMT
Chhattisgarh Rera Chairman: पूर्व IFS संजय शुक्ला ने संभाला रेरा चेयरमैन का पदभार
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Rera Chairman: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन बल प्रमुख से वीआरएस लेने वाले पूर्व आईएफएस अधिकारी संजय शुक्ला ने आज रेरा चेयरमैन का दायित्व संभाल लिया। उन्होंने दोपहर बाद रेरा आफिस पहुंच अपना नया कार्यभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व आज दोपहर उन्होंने नए पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को चार्ज वन विभाग के मुखिया का हैंड ओवर किया। रेरा चेयरमैन चुने जाने के बाद संजय ने वन बल प्रमुख के पद से वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया था। सरकार ने आज एक मई के पूर्वान्ह के डेट से उनका वीआरएस मंजूर किया था। रेरा के वे दूसरे चेयरमैन होंगे। उनसे पहले विवेक ढांड फर्स्ट चेयरमैन रहे।

Chhattisgarh IFS News: CG IFS पोस्टिंग न्यूज: छत्तीसगढ सरकार ने 4 पीसीसीएफ को दी नई पोस्टिंग, देखिए आदेश

Chhattisgarh IFS News: रायपुर। राज्य सरकार ने चार पीसीसीएफ अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है। देखिए आदेश....


Full View

Tags:    

Similar News